मेनू के अनुसार भोजन के लिए सड़क पर उतरे छात्र…ओके फोटो – बुंडू। सड़क जाम करते विद्यार्थी।बुंडू.अनुसूचित जाति आवासीय विद्यालय बुंडू के विद्यार्थियों ने बुधवार दोपहर 2.30 बजे रांची-टाटा मार्ग को ब्लॉक मोड़ के समीप जाम कर दिया. वे मेनू के अनुसार नास्ता व खाना देने की मांग कर रहे थे. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह समझा-बूझा कर जाम हटवाया. इसके बाद विद्यार्थियों ने अनुमंडल कार्यालय पहुंच कर प्रदर्शन किया. मौके पर पहुंची कार्यपालक दंडाधिकारी संजू कुमारी ने विद्यार्थियों की मांग सुनी. उन्होंने चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने के बाद मांगों को सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन देकर मामला शांत किया. विद्यार्थियों का कहना था कि विद्यालय में मेनू का पालन नहीं होता है. इधर, प्रधानाचार्य व शिक्षकों का कहना है कि मेनू बहुत पुराना है. उसके अनुसार जूनियर सेक्शन के लिए प्रति छात्र 1052 रुपये तथा सीनियर सेक्शन के लिए प्रति छात्र 1272 रुपये मिलता है. मेनू के अनुसार जूनियर छात्र पर 1800 तथा सीनियर छात्र पर 2300 रुपये खर्च होगा. ऐसी परिस्थिति में मेनू का पालन संभव नहीं है. एसडीएम बुंडू संदीप सिंह ने दोनों पक्षों के बातों को सुनकर उप विकास आयुक्त व उपायुक्त रांची से बात करने का आश्वासन दिया है.
मेनू के अनुसार भोजन के लिए सड़क पर उतरे छात्र…ओके
मेनू के अनुसार भोजन के लिए सड़क पर उतरे छात्र…ओके फोटो – बुंडू। सड़क जाम करते विद्यार्थी।बुंडू.अनुसूचित जाति आवासीय विद्यालय बुंडू के विद्यार्थियों ने बुधवार दोपहर 2.30 बजे रांची-टाटा मार्ग को ब्लॉक मोड़ के समीप जाम कर दिया. वे मेनू के अनुसार नास्ता व खाना देने की मांग कर रहे थे. सूचना मिलने पर पहुंची […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement