खूंटी : खूंटी व आसपास के ग्रामीण इलाकों में दीपावली की तैयारी पूरी हो चुकी है. मंगलवार देर शाम तक त्योहार को लेकर बाजार गुलजार रहे. लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति, मिट्टी के दीये, सजावटी सामान, घरौंदा, रंगीन कागज, चाइनीज लाइट, मोमबत्ती, खिलौनों, करंज तेल, पूजन सामग्री, मिठाई व पटाखों की खूब बिक्री हुई.
नेताजी चौक के आसपास लगी दुकानों में खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ लगी रही. खूंटी भगत सिंह चौक व बड़ाइक टोली में पंडाल का निर्माण कर मां काली की प्रतिमा स्थापित की गयी है. देवी गुड़ी स्थित काली मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है.
लोगों ने भी रंग-बिरंगे बल्बों से घरों को सजाया है़ खूंटी में केला का थंब सौ से दो सौ रुपये बिक रहा है. गेंदा फूल की माला 10 रुपये प्रति पीस की दर से बिका. बाजार पर महंगाई का असर देखने को मिला़ पिछली बार 50 रुपये सैकड़ा बिकनेवाला मिट्टी का दीया इस बार 80 रुपये सैकड़ा बिका. वहीं करंज का तेल 80 रुपये प्रति लीटर बिका. मिठाई की कीमत में भी 20 रुपये प्रति किलो वृद्धि हुई है.