21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न मिला

खूंटी : पंचायत समिति सदस्य के लिए गुरुवार को तोरपा से 25 तथा मुरहू से 21 लोगों ने परचा दाखिल किया. नामांकन करनेवालों में तोरपा पूर्वी से अनिल भगत, तोरपा-दो से मेरी भेंगरा, उकरीमारी से मंगरा उरांव, अतेनविश्वासी तोपना व एस बारला, उरीकेल से सुमंती बारला, कमड़ा से जगरानी तोपनो व अमूल्या बारला, दियांकेल से […]

खूंटी : पंचायत समिति सदस्य के लिए गुरुवार को तोरपा से 25 तथा मुरहू से 21 लोगों ने परचा दाखिल किया. नामांकन करनेवालों में तोरपा पूर्वी से अनिल भगत, तोरपा-दो से मेरी भेंगरा, उकरीमारी से मंगरा उरांव, अतेनविश्वासी तोपना व एस बारला, उरीकेल से सुमंती बारला, कमड़ा से जगरानी तोपनो व अमूल्या बारला,
दियांकेल से गेब्रियल भेंगरा व पौलिना तोपनो, तोरपा-10 से इग्नासिया आईंद, बारकुली से अनिता लकड़ा, तोरपा-12 से विश्वासी हेमरोम, स्कोलोस्टिका धनवार, ओकड़ा से ए भेंगरा, उर्सुला भेंगरा, सुंदारी से बुधवा मांझी व बंधा प्रधान, जरिया से दानियल होरो, तपकारा से अनिल गुप्ता, रोशनी गुड़िया व आलोक कुमार, फटका से जीवन हेमरोम व मनसिद्ध गुड़िया शामिल है.
मुरहू से परचा दाखिल करनेवालों में बिचना से राजेश होरो, एनेम संगा व निर्मल तिरू, हांसा से मुनी हस्सा पूर्ति व एन पाइक, गनालोया से शकुंतला देवी, कोड़ाकेल से ऐलिस आड़ेया व एक अन्य, मुरहू से मनोज हजाम व राधा देवी, गोड़ाटोली से सिमोन मुंडा, जे ऑड़ेया, दिगड़ी से गोनेनाग मुंडा व सुशील नाग, गुटूहातू से चुमनी भेंगराज व शोभा देवी, हेठगोवा से श्याम सुंदर मुंडा, केवरा से बिरसमनी आड़ेया, इंदीपीड़ी से किरण टूटी व मधेमंती कंडीर शामिल है. वहीं जिला परिषद के लिए तोरपा से गंदोरी गुड़िया ने परचा भरा. अधिकारियों के मुताबिक पंचायत समिति सदस्य के लिए खूंटी से 43 और अड़की में 54 उम्मीदवार मैदान में हैं.
इधर, गुरुवार को पंचायत समिति सदस्य खूंटी व अड़की के उम्मीदवारों के बीच एसडीओ नीरज कुमारी ने तथा जिला परिषद, मुखिया व वार्ड सदस्य के प्रत्याशियों के बीच निर्वाची पदाधिकारी रंजीत लाल, मेघनारूबी कच्छप व नमिता बाखला ने चुनाव चिह्न बांटा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें