खूंटी़ : सदर अस्पताल रोगियों के लिए आशा की किरण है. ऐसे में सदर अस्पताल को विकसित करना सदैव मेरा लक्ष्य रहा है. उक्त बातें ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने कही. वे गुरुवार को 1.17 करोड़ रुपये की लागत से बने सदर अस्पताल सिविल सर्जन दफ्तर के नये भवन के उदघाटन समारोह में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि नये भवन के बन जाने से अधिकारी स्वास्थ सेवाओं की बेहतर ढंग से मॉनिटरिंग कर पायेंगे.
अस्पताल के अधूरे पड़े भवनों(रोगी वार्ड) काे जल्द पूरा कराने का होगा. संबंधित विभाग को रि-इस्टिमेट बनाने का निर्देश दिया गया है. अस्पताल में जल्द रोगियों के लिए एक शौचालय बनाया जायेगा. सदर अस्पताल इलाज के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए, ताकि यहां से मरीजों को रिम्स रेफर न करना पड़े. सिविल सर्जन डॉ बिनोद उरांव ने कहा कि मंत्री की तत्परता से अस्पताल परिसर में सीएस सहित कई भवनों का निर्माण हुआ है.
एसीएमओ डॉ रामरेखा प्रसाद ने अस्पताल की समस्याओं की ओर मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया. धन्यवाद ज्ञापन डॉ प्रभात कुमार ने किया. इस अवसर पर एसडीओ नीरज कुमारी, डॉ अजीत खलखो, डीपीएम काननबाला तिर्की, सुनीता दास, संतोष कुमार, संजय दास, प्रीति चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष ओपी कश्यप, मुरहू भाजपा अध्यक्ष काशीनाथ महतो, विकास चौधरी, ज्योतिष भगत, संजय साहू, किशू तिवारी, सचिन शाहदेव, अनूप साहू,बिनोद नाग, लव चौधरी, सुरेश जायसवाल, सुनील मिश्र, विजय स्वांसी आदि मौजूद थे.