21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला इकाई में पढ़ाई इसी सत्र से

खूंटी : खूंटी में महिला कॉलेज इस सत्र से कार्य करना शुरू कर देगा. कक्षाएं जल्द शुरू होंगी. इस बाबत रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय व कुल सचिव डॉ अमर कुमार चौधरी ने गुरुवार को बिरसा कॉलेज का निरीक्षण किया. अधिकारियों ने महिला कॉलेज के कक्षाओं के संचालन को लेकर बिरसा कॉलेज […]

खूंटी : खूंटी में महिला कॉलेज इस सत्र से कार्य करना शुरू कर देगा. कक्षाएं जल्द शुरू होंगी. इस बाबत रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय व कुल सचिव डॉ अमर कुमार चौधरी ने गुरुवार को बिरसा कॉलेज का निरीक्षण किया.
अधिकारियों ने महिला कॉलेज के कक्षाओं के संचालन को लेकर बिरसा कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो एन मांझी व अन्य प्राध्यापकों के साथ बैठक भी की. कुलपति ने कहा कि महिला कॉलेज में इसी सत्र से कक्षाएं शुरू हो जानी चाहिए.
उन्होंने प्रभारी प्राचार्य को जल्द-से-जल्द कॉलेज की स्थापना का प्रस्ताव विश्वविद्यालय में जमा करने का निर्देश दिया. दोनों अधिकारियों ने कॉलेज के विद्यार्थियों से भी बातचीत की. प्राचार्य एन मांझी ने बताया कि महिला कॉलेज में कक्षाएं दो पाली में चलेगी. इंटर की कक्षाएं प्रात:कालीन होंगी. जब तक स्थायी शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हो जाती, तब तक सेवानिवृत्त शिक्षक, नेट उत्तीर्ण लोगों व दूसरे महाविद्यालयों के शिक्षकों की सेवा ली जायेगी. प्रत्येक कक्षा के लिए तीन सौ रुपये भुगतान किया जायेगा.
वहीं सेवानिवृत्त शिक्षकों व नेट पास लोगों को प्रति कक्षा चार सौ रुपये दिये जायेंगे. इस अवसर पर प्रो एन पूर्ति, प्रो अजीत महतो, प्रो केएल सेठ, प्रो केके पी सिंह, एसएएम यादव, प्रो जया कुमारी, प्रो एम चौधरी,राजकुमार गुप्ता आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें