खलारी : खलारी थाना क्षेत्र के महावीर नगर से सटे चूरी लाइम स्टोन माइंस के समीप जंगल से एक अज्ञात युवक शव बरामद किया गया है. उसकी उम्र करीब 40 वर्ष होगी. जंगल के पगडंडी से सटे एक गड्ढे में पड़े इस शव पर गुरुवार को एक ग्रामीण की नजर पड़ी. सूचना मिलने पर खलारी पुलिस वहां पहुंची.
युवक के सिर पर धारदार चीज से मारे जाने का निशान था. बगल में ही जमीन पर खून के धब्बे बिखरे थे. संभवत: उसी जगह हत्या की गयी थी. पुलिस के अनुसार, दो-तीन दिन पूर्व हत्या की गयी होगी. घटना स्थल से कुछ दूर एक पेड़ के नीचे से मिनरल वाटर के दो खाली बोतल व कुछ आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ है. पुलिस हत्या को इन वस्तुओं से भी जोड़ कर देख रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है.