दो शव मिलने से सहमे हैं प्रखंड के लोग
मुरहू प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से दो शव बरामद किये. इनमें एक महिला का शव भी शामिल है. अपराधियों ने उसका सिर धड़ से अलग कर दिया है. घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर महिला का सिर बरामद किया गया, जबकि युवक की हत्या लाठी डंडे से पीट कर की गयी है. प्रखंड क्षेत्र में एक ही दिन दो शवों के मिलने से लोग डरे सहमे हैं. पहली घटना मुरहू के कुदा गांव की है, जबकि दूसरी घटना मुरहू के दतरमकोचा जंगल की है.
खूंटी : पहली घटना : अड़की प्रखंड के तुतइऊ निवासी भोज सोय (35) की बुधवार की रात लाठी-डंडे से पीट कर हत्या कर दी गयी. उसका शव मुरहू थाना क्षेत्र के कुदा गांव से पुलिस ने बरामद किया है. बताया जा रहा है कि भोज सोय ने दो शादी की थी. हाल ही में वह पहली पत्नी को छोड़ कर दूसरी पत्नी के साथ अपने ससुराल में रहता था. मंगलवार को भोज सोय खूंटी जाने की बात कह कर घर से निकला. इसके बाद घर नहीं लौटा. गुरुवार की सुबह कुदा गांव में लोगों ने एक युवक का शव पड़ा देखा. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलने पर एसडीपीओ दीपक शर्मा, थानेदार अहमद अलि पुलिस बल के साथ कुदा गांव पहुंचे और शव को कब्जे में लिया. शव की पहचान भोज सोय के रूप में की गयी. पुलिस के अनुसार, शव पर लाठी-डंडे से मारे जाने के निशान हैं. पुलिस को शक है कि आपसी रंजिश में युवक की हत्या हुई होगी.
दूसरी घटना : मुरहू पुलिस ने गुरुवार की दोपहर को कोलंदा स्थित दतरमकोचा जंगल से एक महिला का शव बरामद किया. महिला का सिर धड़ से अलग था. पुलिस ने घटनास्थल से एक बैग बरामद किया है. बैग में एक आधार कार्ड है, जिसमें जिनिद डहंगा, पति प्रभुदास डहंगा, ग्राम कुरसी, पोड़ोगेर थाना बंदगांव लिखा है. पुलिस ने बंदगांव पुलिस की मदद से इसी पते पर सूचना दे दी है.
बताया जा रहा है कि सुबह दतरमकोचा जंगल में कुछ लोग दातुन तोड़ने गये थे. इसी दौरान वहां एक महिला की सिर कटी लाश देखी. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पहुंची. घटनास्थल से करीब 20 मीटर दूर महिला का सिर बरामद हुआ.