पालकोट : प्रखंड के देवगांव करंजटोली में बीते दिन तेज हवा, पानी के कारण दर्जनों किसानों के घर की छत उड़ गयी. उनके खेतों में लगी फसल भी बरबाद हो गया. बर्फबारी से मवेशी की मौत भी हो गयी.
गांव के क्लारा मिंज के घर की छत व एक एकड़ में लगे गेहूं की फसल, सुरेश एक्का का मकान की छत, आजीत एक्का का पचास डिसमिल में लगी गेहूं की फसल हो गयी. बर्फबारी से एनुल तिर्की के बैल की मौत हो गयी. बडकाटोली के रोसा लकडा,सुधीर तिर्की, ललित लोहरा की घर की छत उड़ गयी. जबकि रंजीत एक्का राजेश एक्का, लुकस तिर्की, इमिल लकड़ा की खेतो में लगी फसल बरबाद हो गयी.