Advertisement
हार्डकोर नक्सली अनिल का आत्मसमर्पण
खूंटी/रनिया : ऑपरेशन कारो टू अभियान की समीक्षा के क्रम में डीजीपी राजीव कुमार रविवार को खूंटी जिला के अतिसंवेदनशील क्षेत्र रनिया पहुंचे. उनके साथ आइजी एमएस भाटिया, डीआइजी अनिल पाल्टा एवं शम्स तबरेज भी मौजूद थे. डीजीपी रनिया पहुंचने पर सबसे पहले सीआरपीएफ कैंप पहुंचे. वहां उन्होंने जवानों के रहने की व्यवस्था व सुरक्षा […]
खूंटी/रनिया : ऑपरेशन कारो टू अभियान की समीक्षा के क्रम में डीजीपी राजीव कुमार रविवार को खूंटी जिला के अतिसंवेदनशील क्षेत्र रनिया पहुंचे. उनके साथ आइजी एमएस भाटिया, डीआइजी अनिल पाल्टा एवं शम्स तबरेज भी मौजूद थे.
डीजीपी रनिया पहुंचने पर सबसे पहले सीआरपीएफ कैंप पहुंचे. वहां उन्होंने जवानों के रहने की व्यवस्था व सुरक्षा अभियान की जानकारी ली. इसके बाद डीजीपी जिला सामुदायिक पुलिसिंग के कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां भाकपा माओवादी के हार्डकोर नक्सली अनिल सिंह (22 वर्ष) ने हथियार के साथ आत्मसमर्पण किया.
अनिल सिंह पोड़ाहाट सब-जोनल कमेटी का सचिव है. अनिल सिंह ने एक कारबाइन व एक राइफल पुलिस को सौंपा. डीजीपी ने आत्मसमर्पण करनेवाले नक्सली का स्वागत किया. इस मौके पर अपने संबोधन में डीजीपी ने कहा: नक्सली एवं उग्रवादी हिंसा का रास्ता छोड़ मुख्यधारा में लौटें. हिंसा किसी भी समस्या का समाधान नहीं है.
झारखंड में सरेंडर पॉलिसी काफी आकर्षक है. उग्रवादी व नक्सली इसका लाभ उठायें. पुलिस विभाग सरेंडर पॉलिसी का समुचित लाभ देने के लिए कटिबद्ध है.डीजीपी ने खूंटी जिला पुलिस एवं सीआरपीएफ के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इनकी सक्रियता से जिला में अपराध में कमी आयी है. इसके बाद डीजीपी सामुदायिक पुलिसिंग के तहत शिविर में गये, जहां 350 लोगों के बीच उन्होंने दवा का वितरण किया.
डीजीपी ने ग्रामीणों के बीच मच्छरदानी, वस्त्र, कंबल, खेल सामग्री व बैग आदि का भी वितरण किया. मौके पर एसपी अनीस गुप्ता, एसडीओ घोलप रमेश गोरख, एएसपी पीआर मिश्र, सीआरपीएफ कमांडेट रवींद्र भगत, डिप्टी कमांडेंट अनुराग राज, एसडीपीओ दीपक शर्मा, अनुदीप सिंह, रणवीर सिंह, अजीत सिन्हा (सभी डीएसपी), सहायक कमांडेंट विजय सिंह, इंद्रराज करपूरिया, दिनेश प्रजापति, प्रेम कुमार आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement