Advertisement
खूंटी : सड़क दुर्घटना में एक की मौत, छह घायल
आड़ीडीह में बाइक व साइकिल में टक्कर खूंटी : खूंटी-तमाड़ पथ पर गुरुवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में रूताडीह निवासी कोंता हस्सा की मौत हो गयी. जबकि छह लोग घायल हो गये. इनमें सुइल हस्सा, रामलाल सिंह हस्सा, कालो मुंडा, सिमोन हस्सा सहित दो अन्य शामिल हैं. जानकारी के अनुसार कोंता हस्सा, रामलाल और […]
आड़ीडीह में बाइक व साइकिल में टक्कर
खूंटी : खूंटी-तमाड़ पथ पर गुरुवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में रूताडीह निवासी कोंता हस्सा की मौत हो गयी. जबकि छह लोग घायल हो गये. इनमें सुइल हस्सा, रामलाल सिंह हस्सा, कालो मुंडा, सिमोन हस्सा सहित दो अन्य शामिल हैं.
जानकारी के अनुसार कोंता हस्सा, रामलाल और सुइल हस्सा एक ही बाइक से रुताडीह से आड़ीडीह जा रहे थे. इसी क्रम में आड़ीडीह के समीप उनकी बाइक सामने से आ रही दो साइकिलों से टकरा गयी. जिसमें बाइक सवार व साइकिल सवार सड़क पर गिर कर घायल हो गये.
मौके पर वहां से गुजर रहे रवि मिश्र व अमित महतो अपने वाहन से सभी को इलाज के लिए सदर अस्पतालखूंटी ले आया. जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद कोंता हस्सा को मृत घोषित कर दिया. अन्य घायलों का इलाज चल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement