खूंटी : सोयको थाना क्षेत्र के आड़ा गांव निवासी भाजपा नेता सह उप मुखिया शीतल मुंडा व उनकी पत्नी मादे हस्सा की हत्या अब भी पहेली बनी हुई है. इस हत्याकांड के 48 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस को हत्या के कारणों व अपराधियों के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली है.
हत्याकांड के तरीकों से पुलिस इसे उग्रवादी घटना मानने से इंकार कर रही है. पुलिस के अनुसार शीतल मुंडा व उनकी पत्नी की हत्या देसी पिस्टल से गोली मार कर की गयी है. इस हत्याकांड के संबंध में एसपी आशुतोष शेखर ने कहा कि सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. जल्द ही हत्या में शामिल अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.