पिपरवार : सीआइएसएफ कॉलोनी बचरा में बुधवार को सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ स्वच्छता अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान सीआइएसएफकर्मियों ने कॉलोनी में प्लास्टिक को एकत्र कर नष्ट किया.
इसके बाद सड़क व आवासों के आसपास उगे बरसाती झाड़ियों व घास की सफाई की. सड़कों पर झाडू भी लगाये. सफाई अभियान में इंस्पेक्टर डीएस बिस्ट, प्रभात साहू, आरके रॉकी, संजीत कुमार, केके वर्मा, राजेश कुमार, नीलम श्रीवास्तव, रश्मि टेटे, जुलेखा खातून, एसके सिंह, एससी मीना, एके सिंह, पीके पाठक, केबी मोहन, टीके पंडित, अजय कुमार आदि शामिल थे.