Advertisement
कर्रा : भीड़ की पिटाई से एक की मौत, दो घायल
कर्रा (खूंटी) : कर्रा के सुवारी जलटंडा में रविवार की सुबह मवेशी काटने के मामले में उग्र भीड़ ने केलेम बारला, फागू कच्छप और फिलीप होरो की पिटाई कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को उग्र भीड़ से बचाया. स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को रिम्स में भर्ती कराया गया. […]
कर्रा (खूंटी) : कर्रा के सुवारी जलटंडा में रविवार की सुबह मवेशी काटने के मामले में उग्र भीड़ ने केलेम बारला, फागू कच्छप और फिलीप होरो की पिटाई कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को उग्र भीड़ से बचाया. स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को रिम्स में भर्ती कराया गया.
रिम्स के इमरजेंसी में डॉक्टरों ने केलेम बारला (34) को मृत घोषित कर दिया. वह लापुंग के गोपालपुर गांव का रहनेवाला था. वहीं दोनों घायलों का इलाज हड्डी विभाग में डॉ एलबी मांझी की देखरेख में चल रहा है. पुलिस ने अब तक पांच लोगों को हिरासत में लिया है. वहीं, प्रतिबंधित मांस को जमीन में गड़वा दिया. मामले की मॉनिटरिंग खूंटी के डीसी और चार डीएसपी कर रहे हैं. घटना के बाद पूरा सुवारी जलटंडा गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो चुका था.
सूचना पाकर डीआइजी एवी होमकर भी सुवारी जलटंडा पहुंचे. उन्होंने बताया कि सुबह 10 बजे कर्रा थाना प्रभारी को सूचना मिली कि गांव में मवेशी काटने पर कुछ लोगों की ग्रामीण पिटाई कर रहे हैं.
सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तीनों युवकों को उग्र भीड़ से बचाते हुए अस्पताल में भर्ती कराया गया. इधर हिरासत में लिये गये युवकों के परिजन व महतो टोली बस्ती के लोगों ने शाम को थाना का घेराव किया. सभी युवकों को छोड़ने की मांग कर रहे थे. तनाव बढ़ता देख मुख्यालय से अतिरिक्त फोर्स भेजा गया. इसके बाद देर रात हिरासत में लिए गये पांच ग्रामीणों को पुलिस सुरक्षा में कर्रा से तोरपा थाना भेज दिया गया. वहीं उग्र भीड़ को थाना के सामने से हटाया गया.
बहन से मिलने आया था विकलांग केलेम
ग्रामीणों के अनुसार, विकलांग केलेम बरला शनिवार को बहन से मिलने उसके ससुराल आया हुआ था, जबकि फिलीप होरो सुबह नाला में नहाने गया था और उग्र भीड़ के हत्थे चढ़ गया. भीड़ ने फागू को केलेम के साथ देखकर उसकी भी पिटाई कर दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement