पूरे कोयलांचल में ईद-उल-अजहा का त्योहार मनाया गया
Advertisement
सौहार्द्रपूर्ण मनी बकरीद
पूरे कोयलांचल में ईद-उल-अजहा का त्योहार मनाया गया पिपरवार : पिपरवार कोयलांचल में सोमवार को मुस्लिमों का त्योेहार ईद-उल-अजहा सौहार्द्र व शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. इस अवसर पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सुबह में बचरा जामा मस्जिद, राय बाजारटांड़ मस्जिद, न्यू मंगरदाहा मस्जिद, कल्याणपुर मस्जिद एवं बहेरा ईदगाह में ईद की नमाज अदा की. […]
पिपरवार : पिपरवार कोयलांचल में सोमवार को मुस्लिमों का त्योेहार ईद-उल-अजहा सौहार्द्र व शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. इस अवसर पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सुबह में बचरा जामा मस्जिद, राय बाजारटांड़ मस्जिद, न्यू मंगरदाहा मस्जिद, कल्याणपुर मस्जिद एवं बहेरा ईदगाह में ईद की नमाज अदा की. नमाज के बाद मस्जिद के इमाम ने लोगों की सुख, समृद्धि व शांति की दुआ की. समुदाय के लोगों ने गले मिल कर एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी. इस अवसर पर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये थे.
मैक्लुस्कीगंज : आसपास के क्षेत्रों में ईद-उल-अजहा बकरीद का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. ईदगाह कोनका लपरा में हाफिज मेराज ने अहले सुबह 7:30 बजे नमाज अदा कराया. क्षेत्र के ईदगाहों में बड़ी तादाद में लोगों ने नमाज अदा की. इस अवसर पर नमाजियों ने अपने और देश की खुशहाली व अमन चैन की दुआ मांगी. लोगों ने एक-दूसरे से गले मिल कर पर्व की बधाई दी.
खलारी : बलिदान और त्याग का त्योहार ईद-उल-अजहा बकरीद प्रखंड में पारंपरिक तरीके से मनायी गयी. क्षेत्र के जामा मस्जिद, जेहलीटांड़ ईदगाह, खलारी बाजारटांड़, हुटाप, धमधमिया, भूतनगर, राय में बकरीद की विशेष नमाज अदा की गयी. नमाज में देश दुनिया में अमन, चैन और भाईचारगी के लिए दुआएं मांगी गयी. नमाज के बाद लोग एक-दूसरे से गले मिल कर बधाई दिये. स्थानीय मस्जिदों के मौलाना घरों में जाकर बकरे की कुर्बानी दिये. लोग घरों में सेवई खाये और एक-दूसरे के घर जाकर ईद की बधाई दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement