ऑटो में नहीं लगा था जाली
Advertisement
ऑटो पलटने से पांच बच्चे घायल
ऑटो में नहीं लगा था जाली सोनाहातू : सोनाहातू थाना क्षेत्र के राहे ओपी अंतर्गत पारमडीह गांव के समीप मंगलवार को नावाडीह-पारमडीह सड़क पर ऑटो पलट गयी. पांच स्कूली बच्चे घायल हो गये. इनमें से एक की स्थिति गंभीर है. सभी बच्चों को इलाज के लिए सिंगपुर अस्पताल सिल्ली में भर्ती कराया गया है. घटना […]
सोनाहातू : सोनाहातू थाना क्षेत्र के राहे ओपी अंतर्गत पारमडीह गांव के समीप मंगलवार को नावाडीह-पारमडीह सड़क पर ऑटो पलट गयी. पांच स्कूली बच्चे घायल हो गये. इनमें से एक की स्थिति गंभीर है. सभी बच्चों को इलाज के लिए सिंगपुर अस्पताल सिल्ली में भर्ती कराया गया है. घटना सुबह लगभग 8:30 की है. इस संबंध में बताया जा रहा है कि दुलमी-नवाडीह रोड से लोवाहातू, दुलमी, बुकरूडीह, पारमडीह, बारूडीह आसपास गांव के 16-17 बच्चे मदर प्राइड पब्लिक स्कूल, राहे ऑटो से जा रहे थे.
इसी दौरान पारमडीह-बोंगाबुरू के समीप ऑटो अनियंत्रित होकर पलटी हो गयी. दुर्घटना के बाद ड्राइवर फरार हो गया. घायल बच्चों में ललन मेहता (आठ), सरिता कुमारी (12), लतिका कुमारी (13), नीतू कुमारी (नौ) व मनीषा कुमारी (आठ) शामिल है. सूचना पर राहे पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर घायल बच्चों को इलाज के लिए सिंगपुर अस्पताल सिल्ली भेजा. पुलिस ने ऑटो जब्त कर लिया है.
बताया जा रहा है कि चालक तेजी से ऑटो चला रहा था. बता दें कि रांची शहरी क्षेत्र में ऑटो में जाली लगाने, चालक का पूरा ब्योरा रखने और शपथ पत्र देकर सुरक्षा मानकों को पूरा करने का निर्देश दिया गया है. हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों में यह कवायद नहीं की गयी है. बिना सुरक्षा मानकों को पूरा किये ग्रामीण क्षेत्रों में धड़ल्ले से ऑटो का उपयोग बच्चों को स्कूल पहुंचाने और लाने में किया जा रहा है. लेकिन इस पर प्रशासन के स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement