खूंटी : फैमिली प्लानिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया, मुरहू शाखा का 65 वां स्थापना दिवस बुधवार को राजस्थान भवन खूंटी में धूमधाम से मनाया गया. मौके पर मुख्य अतिथि सदर अस्पताल की डीपीएम काननबाला तिर्की ने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य मनुष्य की सबसे बड़ी पूंजी है.
संस्था इस दिशा में बेहतर कार्य कर रही है. उन्होंने संस्था को हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया. संस्था के चेयरमैन फणींद्र नाथ मांझी ने कहा कि हमारी संस्था हमेशा से जनसेवा को प्राथमिकता देती है.
शाखा प्रबंधक राहुल कुमार रजक ने कहा कि संस्था लैंगिक जागरूकता, परिवार नियोजन, एड्स जागरूकता, सुरक्षित प्रसव आदि के क्षेत्र में कार्य कर रही है. डॉ सिम्मी महेश ने कहा कि संस्था की कोशिश जरूरतमंदों को नि:शुल्क सुविधा मयस्सर कराने की है.
कार्यक्रम में कामाख्या नारायण सिंह, मनोज कुमार, शारदा देवी, आशीष तिग्गा, अंजनी कुमारी, शर्मिला कुमारी, अलका, रामशंकर आदि उपस्थित थे.
याद की गयीं मिसेस वाडिया : 1949 में एफपीएआइ की मुंबई में स्थापना करनेवाली मिसेस अभाबाई वाडिया व धनवंती रामा राव को याद किया. उनके प्रयास से ही आज देश के कई राज्यों में संस्था की शाखा है.