खलारी : खलारी प्रखंड के तुमांग पंचायत भवन में जन चौपाल का आयोजन हुआ. जन चौपाल में ग्रामीणों ने पानी की समस्या, जाति आय और आवासीय प्रमाण पत्र बनने में देरी, नाली की समस्या, राशन कार्ड, सड़क की समस्या तथा आधार कार्ड में सुधार करने सहित अन्य समस्याओं से अवगत कराया.
बीडीओ ने जन समस्याओं को लेकर संबंधित विभागीय अधिकारियों को जल्द समाधान करने का निर्देश दिया. कृषि, पशुपालन, सहकारिता, कल्याण, बाल विकास सहित अन्य विभागीय अधिकारियों ने भी अपने विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी. जन चौपाल में जिला कृषि पदाधिकारी ने उपस्थित विभागीय अधिकारियों से प्रधानमंत्री आवास योजना, पंचायत में स्ट्रीट लाइट लगाने, उज्ज्वला योजना, जल शक्ति अभियान आदि योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट की जानकारी ली. जिला कृषि पदाधिकारी ने जल शक्ति अभियान में शिथिलता बरतने को लेकर पंचायत सेवक एवं रोजगार सेवक को फटकार लगायी.
कहा कि योजनाओं में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. पंचायत प्रांगण में जिला कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार ने पौधरोपण किया. इस मौके पर कल्याण पदाधिकारी एसएस शर्मा, बीडीओ नूतन कुमारी, सीओ रवि किशोर राम, मुखिया सुशीला देवी, डॉ प्रीति सरोज खोया, सुमन बारला, रामपुकार प्रजापति, डॉ मुकेश मिश्रा, आदित्यनाथ झा, पंचायत समिति सदस्य नेमिया देवी सहित कई अधिकारी, कर्मचारी, पंचायत प्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित थे.