21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक भवन की तरह हैं सृष्टि व मानव

चर्च परिसर में जुबली पत्थर लगाया गया तोरपा : जीइएल चर्च तोरपा टाउनशिप परिसर में गुरुवार को शतवर्षीय ऑटोनोमी जुबली मनायी गयी. इस अवसर पर चर्च परिसर में ऑटोनोमी के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य पर लगाया गये जुबली पत्थर का उद्घाटन किया गया. इसके पश्चात विभिन्न मंडलियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. सबसे […]

चर्च परिसर में जुबली पत्थर लगाया गया

तोरपा : जीइएल चर्च तोरपा टाउनशिप परिसर में गुरुवार को शतवर्षीय ऑटोनोमी जुबली मनायी गयी. इस अवसर पर चर्च परिसर में ऑटोनोमी के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य पर लगाया गये जुबली पत्थर का उद्घाटन किया गया. इसके पश्चात विभिन्न मंडलियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. सबसे पहले तोरपा टाउनशिप मंडली ने बिशप व सभी अतिथियों का फूल माला पहना कर स्वागत किया गया.

पंच टी सुरीन ने बिशप जेएम तोपनो व अन्य पादरियों का परिचय कराया. जुबली समारोह का का उद्घाटन बिशप व अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इसके बाद चर्च परिसर में स्थापित शतवर्षीय ऑटोनोमी जुबली पत्थर का उद्घाटन संस्कार संपन्न हुआ. दियांकेल पेरिस के चेयरमैन रेव अब्राहम टूटी ने उद्घाटन व दान संस्कार संपन्न कराया. उन्होंने अपने संदेश में कहा कि हमारे पूर्वजों ने अपने धर्म व कलीसिया के कार्यों को सुचारु रूप से चलाने के लिए अपने कंधों पर भार उठाया. ईसाई यहूदियों की अगुवाई में खंभा खड़ा किया गया. इसका 100 वर्ष पूरा हो गया. इसी की याद में ऑटोनोमी जुबली मनायी जाती है.

उन्होंने कहा कि सृष्टि व मनुष्य जाति एक भवन की तरह हैं. इस भवन को बचा कर रखना हम मसीहियों का कर्तव्य है. इस अवसर पर पूर्व बिशप जोेलेन मार्शल तोपनो, दियांकेल पेरिस चेयनमैन पादरी अब्राहम टूटी, पादरी सबन गुड़िया, तपकारा पास्टोरेट के पादरी रोयलेन तिरू, पादरी जीवन तोपनो, टाउनशिप मंडली के पादरी रोयन तिरू, पादरी सुड़ा सागेन तोपनो, ग्लोरिया, मुखिया शिशिर तोपनो, सुशांति कोनगाड़ी, जुलियानी तोपनो आदि उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन मंडली के सचिव आइडी मार्शल मुंडू ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें