22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योजनाओं को शीघ्र पूरा करें : एके सिन्हा

मैक्लुस्कीगंज : खलारी प्रखंड अंतर्गत मायापुर पंचायत सचिवालय में जन चौपाल का आयोजन किया गया. चौपाल में जिला कृषि पदाधिकारी सह वरीय पदाधिकारी रांची अशोक कुमार सिन्हा ने जनसेवक व रोजगार सेवक से मनरेगा योजनाओं के साथ-साथ प्रधानमंत्री आवास एवं अांबेडकर आवास योजना की जानकारी लेते हुए जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने मायापुर […]

मैक्लुस्कीगंज : खलारी प्रखंड अंतर्गत मायापुर पंचायत सचिवालय में जन चौपाल का आयोजन किया गया. चौपाल में जिला कृषि पदाधिकारी सह वरीय पदाधिकारी रांची अशोक कुमार सिन्हा ने जनसेवक व रोजगार सेवक से मनरेगा योजनाओं के साथ-साथ प्रधानमंत्री आवास एवं अांबेडकर आवास योजना की जानकारी लेते हुए जल्द पूरा करने का निर्देश दिया.

उन्होंने मायापुर पंचायत के हरहु बसरिया गांव में प्राथमिकता के आधार पर सड़क निर्माण जल्द कराने का आश्वासन दिया. चौपाल में पदाधिकारियों ने अांबेडकर आवास योजना के तहत पंचायत के तीन विधवाओं का आवास निर्माण की मंजूरी दी. सीओ ने ग्रामीणों को पारिवारिक लाभ योजना प्रावधान के तहत परिवार के 18 से 60 साल तक के कमाऊ सदस्य की आकस्मिक मृत्यु होने पर पीड़ित परिवार को सरकार द्वारा 20 हजार रुपये दिये जाने की जानकारी दी. वहीं बारिश से गृह क्षति, वज्रपात से नुकसान पर तत्काल मुआवजा राशि दिये जाने की बात कही.
सीओ ने लगान, दाखिल खारिज, भूमि सीमांकन के लिए लगाये जानेवाले शिविर से ग्रामीणों को लाभ लेने का आह्वान किया. सहकारिता विभाग के अधिकारियों ने फसल बीमा योजना के तहत मकई व धान खेती का बीमा लोगों से कराने को कहा. जन चौपाल में मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना की जानकारी दी गयी. बाल विकास परियोजना के तहत प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना, मुख्यमंत्री सुकन्या योजना, कन्यादान योजना की जानकारी संबंधित विभाग ने दी. स्वास्थ्य विभाग के डॉ मुकेश कुमार मिश्रा ने बरसात में होनेवाली मौसमी बीमारियों से बचाव एवं उपचार, टीबी, कुष्ठ, परिवार नियोजन, एएमसी आदि के नि:शुल्क जांच के संबंध में विस्तृत जानकारी दी.
जन चौपाल में मायापुर मुखिया पुष्पा खलखो, उपमुखिया बसंत कुमार पंकज, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के दिलीप कुमार, वन विभाग से मुकेश कुमार मुंडा, पशुपालन विभाग की डॉ शोभा मरांडी व प्रीति सरोज खोया, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक सुमन बारला, बाल विकास से सुषमा कुमारी, थाना प्रभारी मैक्लुस्कीगंज घनश्याम प्रसाद साह, जेएसएलपीएस के विजय आनंद, अंजर अहमद, शांति देवी सहित ग्रामीण, वार्ड, सहिया एवं सेविका उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें