23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कूप निर्माण पूर्ण करनेवालों को मिलेगा नि:शुल्क पंप सेट

खलारी : पंचायत समिति सदस्यों की बैठक प्रखंड सभागार में प्रमुख सोनी तिग्गा की अध्यक्षता में हुई. इसमें विभागवार योजनाओं की समीक्षा की गयी. हुटाप पंसस कृष्णा रजक ने शिक्षण कार्य के लिए जाति, आय व आवासीय प्रमाण पत्र की प्रक्रिया सरल बनाकर जल्द से जल्द प्रदान करने की बात कही. कहा कि कागजात रहने […]

खलारी : पंचायत समिति सदस्यों की बैठक प्रखंड सभागार में प्रमुख सोनी तिग्गा की अध्यक्षता में हुई. इसमें विभागवार योजनाओं की समीक्षा की गयी. हुटाप पंसस कृष्णा रजक ने शिक्षण कार्य के लिए जाति, आय व आवासीय प्रमाण पत्र की प्रक्रिया सरल बनाकर जल्द से जल्द प्रदान करने की बात कही. कहा कि कागजात रहने के बावजूद प्रमाण पत्र बनने में देर होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. प्रखंड में एक जगह भी आधार कार्ड बनाने व सुधार का कार्य नहीं किया जा रहा है.लोगों को दूसरी जगह जाकर यह कार्य कराना पड़ रहा है.

सीआइ कपिलदेव मांझी ने कहा कि प्रमाणपत्र शीघ्र बनाने के काम में तेजी लायी जायेगी. कृष्णा राम ने प्रखंड के पुराने प्रज्ञा केंद्र को ही आधार कार्ड बनाने का अधिकार देने की मांग की.

पंसस सिन्नी समाड ने कस्तूरबा विद्यालय में नये बच्चों के नामांकन का मामला रखा. इस पर शिक्षा विभाग से आये प्रतिनिधि ने बताया कि ठेकेदार द्वारा पैसे बकाया को लेकर उक्त भवन को अभी तक हैंडओवर नहीं किया है. जिस कारण नये नामांकन व भवन में पढ़ाई शुरू करने में परेशानी हो रही है. सहकारिता विभाग के रामपुकार प्रजापति ने बताया कि किसानों को खाद व बीज जल्द मिलेगा. वन विभाग के पदाधिकारी से कहा गया कि प्रखंड के लोगों के अंतिम संस्कार के लिए जंगल की लकड़ी की व्यवस्था करें, ताकि ग्रामीणों को परेशानी न हो.
मनरेगा कार्य को लेकर बीपीओ गुंजन सिंह ने बताया कि बागवानी का प्रस्ताव आया है. जो भी लाभुक वित्तीय वर्ष 18-19 में कूप निर्माण कार्य पूर्ण कर लिये हैं, उन्हें सरकार की ओर से दो एचपी का पंप सेट नि:शुल्क दिया जायेगा. पंसस नेमिया देवी ने पंचायत में चल रही योजनाओं की जानकारी या उसकी सूची नहीं दिये जाने की शिकायत की.
प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा में बताया गया कि प्रखंड में 53 में से 42 आवास का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है. सीआइ से पीएम आवास योजना व आंबेडकर आवास योजना के लिए लाभुकों का चयन व उनके लिये जमीन उपलब्ध कराने की मांग की गयी.
सीआइ ने कहा कि लाभुक की जमीन नहीं रहने पर सरकारी प्रक्रिया के तहत जमीन उनके नाम बंदोबस्त कराना होगा. बाल विकास परियोजना के अंतर्गत स्वामी विवेकानंद योजना के तहत मिलने वाली दिव्यांग पेंशन की जानकारी देते हुए बताया गया कि इसके लिए अब तक 20 आवेदन आ चुके हैं. अंत में प्रमुख सहित पंससों ने बैठक में पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, जेइ सहित अन्य विभाग के पदाधिकारियों के अनुपस्थित रहने पर चिंता जतायी. इन पर कार्रवाई की बात कही गयी.
काम नहीं करने वाले उदासीन अधिकारी का स्थानांतरण करने की मांग वरीय अधिकारियों से करने का निर्णय लिया गया. बैठक में उपप्रमुख एतवारा महतो, बीसीओ रामपुकार प्रजापति, मानसी देवी, नेमिया देवी, मुन्ना देवी, बूटन उरांव, भ्रमणशील चिकित्सा पदाधिकारी प्रीति सरोज खोया, कुणाल गुप्ता सहित कर्मचारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें