खलारी : खलारी थानांतर्गत मोहननगर निवासी सीसीएलकर्मी नारद सतनामी के आठ माह के बेटे झलेश की मौत सोमवार की शाम सीसीएल के सेंट्रल अस्पताल डकरा में इलाज के दौरान हो गयी. डॉक्टर का कहना था कि बच्चे के मुंह से जिस तरह की गंध आ रही है, उससे लगता है कि वह किसी तरह का पेस्टिसाइड खा लिया है.
मामला संदिग्ध देख खलारी पुलिस ने बच्चे को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. बताया जा रहा है कि सोमवार की शाम करीब 5.30 बजे बच्चे की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी. उसके पिता घर में नहीं थे. पड़ोसियों की मदद से उसे सेंट्रल अस्पताल डकरा ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. घरवालों का कहना है कि बच्चे का सात साल का बड़ा भाई उसे बिस्कुट खिला रहा था. इसी बीच बिस्कुट उसके गले में फंस गया. जिसे इलाज के लिए ले जाया गया.