खूंट : जिला स्वास्थ्य समिति खूंटी के तत्वावधान में सहियाओं का पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण के दूसरे दिन मंगलवार को डायरिया, निमोनिया व मलेरिया जैसी गंभीर समस्या के उत्पन्न होने के कारण तथा इसकी रोकथाम व प्रबंधन पर चर्चा की गयी.
सदर अस्पताल परिसर में चल रहे प्रशिक्षण में सहिया साथियों को उनके संबंधित क्षेत्र में पीएलए कार्यक्रम (सहभागी सीख एवं क्रियान्वयन) की विशेष जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण में सहिया साथी को कहानी एवं नाटक के माध्यम से गांव-गांव में जाकर लोगों को डायरिया, निमोनिया एवं मलेरिया जैसी बीमारियों की जानकारी प्रभावी रूप से देने के लिए प्रशिक्षित किया गया. सहियाओं को क्षेत्र में स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों को उजागर करने की विधि व समाधान की प्रक्रिया की जानकारी दी गयी.