धूल गर्द से कोयलांचल वासी परेशान
Advertisement
पिपरवार में तापमान 40 पर पहुंचा
धूल गर्द से कोयलांचल वासी परेशान पिपरवार : पिपरवार व आसपास के ग्रामीण इलाकों में तापमान धीरे-धीरे बढ़ने लगा है. चक्रवात के दौरान हुई बारिश से कोयलांचल का तापमान गिरा था. पिछले दो दिनों से पिपरवार में पारा 40 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. गर्म हवाएं चलने लगी हैं. इससे गर्मी के साथ लोगों […]
पिपरवार : पिपरवार व आसपास के ग्रामीण इलाकों में तापमान धीरे-धीरे बढ़ने लगा है. चक्रवात के दौरान हुई बारिश से कोयलांचल का तापमान गिरा था. पिछले दो दिनों से पिपरवार में पारा 40 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. गर्म हवाएं चलने लगी हैं. इससे गर्मी के साथ लोगों को वायु प्रदूषण की मार भी झेलनी पड़ रही है.
गर्मी के कारण ट्रांसपोर्टिंग रोड पर पानी का छिड़काव के आधे घंटे बाद ही धूलगर्द उड़ने लगता है. सबसे अधिक परेशानी ट्रांसपोर्टिंग रोड के आसपास रहनेवाले लोगों को भुगतनी पड़ती है. मंगलवार को दोपहर तेज हवा के कारण सीएचपी/सीपीपी कोल पाइल व ट्रांसपोर्टिंग रोड से उठनेवाली धूल गर्द के गुब्बार से निकटवर्ती गांव बिलारी, किचटो व चिरैयाटांड़ में अंधेरा छा गया. ग्रामीणों ने धूल गर्द पर नियंत्रण नहीं करने की स्थिति में प्रबंधन को आंदोलन की चेतावनी दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement