खूंटी : पीडब्ल्यूडी के तत्वावधान में तोरपा प्रखंड मुख्यालय में बैठक हुई. इसमें स्वयंसेवी संस्थानों के प्रतिनिधियों को स्वीप कार्यक्रम के तहत पूरे जिले में मतदाता जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया. अभियान व कार्यक्रमों में स्वयंसेवी संस्थाओं को अपने संबंधित क्षेत्र से बढ़-चढ़ कर भाग लेने व अपने स्तर पर मतदाताओं को मतदान […]
खूंटी : पीडब्ल्यूडी के तत्वावधान में तोरपा प्रखंड मुख्यालय में बैठक हुई. इसमें स्वयंसेवी संस्थानों के प्रतिनिधियों को स्वीप कार्यक्रम के तहत पूरे जिले में मतदाता जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया. अभियान व कार्यक्रमों में स्वयंसेवी संस्थाओं को अपने संबंधित क्षेत्र से बढ़-चढ़ कर भाग लेने व अपने स्तर पर मतदाताओं को मतदान के महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए अहम भूमिका निभाने को कहा गया.
इस दौरान स्वयंसेवी संस्थानों के प्रतिनिधियों को अपने क्षेत्र के लोगों को चुनाव संबंधित आवश्यक जानकारी जिसमें वोटर लिस्ट में नाम जांच कराना, नये मतदाता जो एक जनवरी 2019 को 18 वर्ष के हो चुके हैं, उन्हें प्रपत्र 6 को भरने व मतदाता सूची में अपना नाम जोड़ने के विषय में पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराने व जागरूक करने का प्रयास करने के लिए प्रेरित किया गया. मौके पर स्वयंसेवी संस्थानों के प्रतिनिधियों को इवीएम-वीवीपैट की जानकारी दी गयी.
स्वयंसेवी संस्थाओं को स्कूल व कॉलेज स्तर पर चुनाव के दौरान सक्रिय ‘इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब’ जो मतदाताओं को चुनाव के लिए प्रेरित करने व शिक्षित करने के लिए और बूथ स्तर पर चल रहे चुनाव पाठशाला के विषय में आवश्यक जानकारी उपलब्ध करायी गयी. मौके पर बताया गया कि पिछले चुनाव के दौरान जिन बूथों पर 60 प्रतिशत से कम मतदान हुआ था, उन क्षेत्रों में विशेष मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जाना चाहिए.
इस दौरान स्वयंसेवी संस्थाओं को अपने संबंधित क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रम व अभियान चलाने की अपील की गयी. उन्हें स्वीप के तहत चलाये जा रहे कार्यक्रम, रैली, मैराथन, नुक्कड़ नाटक आदि कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदान में अपनी भागीदारी निभाने व दिव्यांग मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आगे आने के लिए प्रेरित किया गया.