19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खूंटी : 59 मिनट में ऋण विकास का परिचायक

खूंटी : खूंटी जिले में मिशन एक सौ दिन का लाभ जिले वासियों को दिया जा रहा है़ सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम सहयोग और संपर्क योजना के तहत जिले में लोगों को 59 मिनट में बैंकों द्वारा ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है़ यह विकास का परिचायक है, उक्त बातें गृह विभाग के संयुक्त […]

खूंटी : खूंटी जिले में मिशन एक सौ दिन का लाभ जिले वासियों को दिया जा रहा है़ सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम सहयोग और संपर्क योजना के तहत जिले में लोगों को 59 मिनट में बैंकों द्वारा ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है़
यह विकास का परिचायक है, उक्त बातें गृह विभाग के संयुक्त सचिव प्रवीण वशिष्ठ ने कही. वे मंगलवार को नगर पंचायत बहुउद्देश्यीय भवन में आयोजित 59 मिनट में ऋण वितरण योजना के तहत आयोजित शिविर को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि जिले के बैंक राष्ट्रीय सुरक्षा के तहत शेष बचे हुए ग्राहकों को जनधन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना का लाभ पहुंचाएं. श्री वशिष्ठ ने बताया कि जिले में एमएसएमइ लाभुकों को चिह्नित किया गया है, उन्हें एक सौ दिन के अंदर लाभ दिया जायेगा़ डीसी सूरज कुमार ने कहा कि जिले में एक सौ दिन के अंदर एक करोड़ रुपये का ऋण वितरित करने का लक्ष्य रखा गया है़
इसकी पूर्ति के लिए उन्होंने बैंकों को सहयोग करने की अपील की़ इसके अलावा बैंकों से पीएफइजीपी व स्वयं सहायता समूह का शत प्रतिशत लिंक करने का लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया़ इसके लिए अग्रणी जिला प्रबंधक, जेएसएलपीएस व डीआइसी के अधिकारियों के साथ सामंजस्य स्थापित करने की बात कही. एसएलबीसी के उप महाप्रबंधक विंसेंट लकड़ा ने एक सौ दिन के लक्ष्य के तहत विभिन्न योजनाओं को धरातल पर उतारने की अपील की़. शिविर को आंचलिक प्रबंधक तेजेस्वर पटनायक, वैभव कुमार व रौशन कुमार ने भी संबोधित किया़
ऋण के लिए ऑनलाइन आवेदन के संबंध में जानकारी दी़ शिविर में लगभग डेढ़ करोड़ रुपये के ऋण का स्वीकृति पत्र वितरित किया गया. शिविर के समापन के बाद संयुक्त सचिव व डीसी ने जिले के बैंकों के शाखा प्रबंधकों के साथ बैठक की़. मौके पर हस्तशिल्प विभाग के निदेशक बी जेना, एलडीएम एस मिश्र, जे कुजूर व अन्य उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें