Advertisement
खूंटी : सीबीआइ ने नन बैंकिंग दफ्तरों का सील खोला, बरामद किये गये कागजात
मात्र चार कार्यालयों का खोला गया सील खूंटी : सीबीआइ रांची की टीम ने बुधवार को दंडाधिकारियों की मौजूदगी में वर्ष 2013 में जिला प्रशासन के द्वारा सील किये गये आठ ननबैंकिग कंपनियाें के दफ्तरों में से चार के ताले खोले. सीबीआइ के अधिकारियों ने कार्यालयों में रखे आलमारी, लकड़ी के बॉक्स आदि की जांच […]
मात्र चार कार्यालयों का खोला गया सील
खूंटी : सीबीआइ रांची की टीम ने बुधवार को दंडाधिकारियों की मौजूदगी में वर्ष 2013 में जिला प्रशासन के द्वारा सील किये गये आठ ननबैंकिग कंपनियाें के दफ्तरों में से चार के ताले खोले.
सीबीआइ के अधिकारियों ने कार्यालयों में रखे आलमारी, लकड़ी के बॉक्स आदि की जांच की. वहां से दस्तावेजों को बरामद किया. हालांकि लंबे समय तक कार्यालय के सील होने से अधिकतर दस्तावेज क्षतिग्रस्त हो गये थे. नन बैंकिंग दफ्तरों से बरामद लैपटॉप, कूलर, पंखा, फर्नीचर आदि का सीजर बना कर सामान को कार्यालय भवन के मालिकों को सुपूर्द कर दिया. सभी नन बैंकिंग दफ्तर किराये के मकान में चल रहे थे.
जिन दफ्तरों में सीबाआइ अधिकारियों ने कार्रवाई की, उनमें रोज बेली होटल एंड इंटरटेनमेंटस लिमिटेड, माइक्रो लिजिंग एंंड फंडिंग लिमिटेड, इनोरमाउस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, मल्टीनेशनल इंडस्ट्रीज लिमिटेड, रामेल इंडस्ट्रीज, इनफिनिटी रियेलोन लिमिटेड, वेलफेयर बिल्डिंग एंड इस्टेट लिमिटेड, टाइटेनियम बिल्डिंग स्टेट प्राइवेट लिमिटेड शामिल है.
कार्रवाई के क्रम में बतौर दंडाधिकारी श्रम अधीक्षक एतवारी महतो, प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक राजेन कुमार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी कर्ण प्रसाद, प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजेंद्र नाथ मांझी मौजूद थे. सीबीआइ सूत्रों ने बताया कि प्राप्त दस्तावेज के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. इधर भवन मालिकों को लंबे समय तक कार्यालय के सील खोले जाने से उनके वापस मकान मिलने पर काफी खुशी देखी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement