Advertisement
अलग-अलग दुर्घटनाओं में तीन लोगों की हुई मौत
खूंटी : मारंगहादा थाना क्षेत्र के सालेहातू निवारी धड़ासर मुंडा (20) का शव सोमवार को पुलिस ने खूंटी-रांची पथ पर तजना पुलिस के किनारे से बरामद किया. परिजनों ने बताया कि धड़ासर शनिवार को अपाची मोटरसाइकिल से खूंटी से घर लौट रहा था. तभी बाइक के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसकी मौत हो गयी. पुलिस […]
खूंटी : मारंगहादा थाना क्षेत्र के सालेहातू निवारी धड़ासर मुंडा (20) का शव सोमवार को पुलिस ने खूंटी-रांची पथ पर तजना पुलिस के किनारे से बरामद किया. परिजनों ने बताया कि धड़ासर शनिवार को अपाची मोटरसाइकिल से खूंटी से घर लौट रहा था. तभी बाइक के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसकी मौत हो गयी.
पुलिस के लिए यह मामला पेचीदा हो गया है क्योंकि घटनास्थल मारंगहादा खूंटी रोड में एक पुल के समीप मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त पाया गया है, पर धड़ासर मुंडा का शव वहां नहीं था. परिजनों ने युवक की काफी खोजबीन की, पर उसका कोई पता नहीं चला. इसी बीच मारंगहादा पुलिस को 15 जुलाई की देर शाम सूचना मिली कि धड़ासर मुंडा का शव घटनास्थल से करीब 10 किलोमीटर दूर खूंटी-रांची पथ पर तजना नदी के समीप सड़क के किनारे पड़ा है.
पुलिस ने शव को बरामद कर लिया. उसके सिर में काफी जख्म पायी गयी. शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में किया गया. हालांकि चर्चा है कि बाइक के दुर्घटनाग्रस्त होने पर गंभीर रूप से घायल धड़ासर को एक टेंपो चालक अपने वाहन से इलाज के सदर अस्पताल खूंटी ला रहा था. रास्ते में उसकी मौत होने पर पुलिस के पचड़े में पड़ने के भय से टेंपो चालक ने शव को तजना नदी के समीप सड़क के किनारे छोड़ कर भाग निकला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement