शिक्षक नियुक्ति के लिए भरा था फॉर्म
पत्थलगड़ी का मास्टरमाइंड यूसुफ पूर्ति लोगों से सरकारी नौकरी नहीं करने, सरकारी बैंकों में खाता नहीं खुलवाने की बात कहता है. पर पुलिस की छापेमारी में उसके घर से सरकारी बैंक के कुछ पासबुक मिले हैं. यूसुफ ने अपने नाम से यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया की तोरपा शाखा में बचत खाता (नंबर 0561010992343) खुलवा रखा है. यह खाता छह जुलाई 2012 से चालू है.
खाते में यूसुफ पूर्ति के पता के तौर पर संत जोसेफ डिग्री कॉलेज तोरपा दर्ज है. यूसुफ ने पैन कार्ड (नंबर- बीइएमपीपी8563सी) भी बनवा रखा है.
उसके घर से ग्रामसभा ऑफ बैंक के 100 से ज्यादा रसीद और पास-बुक भी बरामद किये गये है़ं यूसुफ पूर्ति के घर से मिले दस्तावेज से प्रमाणित होता है कि उसने झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग द्वारा वर्ष 2017 में आयोजित पोस्ट ग्रेजुएट ट्रेंड टीचर (पीजीटीटीसीइ-17) प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन दिया था. आवेदन नंबर जे009081 था.
आवेदन में उसने सरकार की ओर से जारी स्थानीय प्रमाण पत्र का भी उल्लेख किया है. उसका आवासीय प्रमाण पत्र नंबर जेएचआरसी/2017/15664 है. यह प्रमाण पत्र एसडीओ खूंटी ने 11 जनवरी 2017 को जारी किया था.
उसके घर से अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र भी मिला है. इसका नंबर जेएचसीसी/2017/14709 है और इसे उपायुक्त के हस्ताक्षर से 17 जनवरी 2017 को जारी किया गया था. यूसुफ के पिता पांडू पूर्ति और मां का नाम मरियम पूर्ति है. छापेमारी में उसके घर से एलसीडी, काफी मात्रा में बर्तन व कपड़ा अादि मिले हैं.