खलारी/डकरा : झारखंड पुलिस के चालक प्रदीप दुबे तथा उसके साथी संजीत सिंह की ग्रामीणों ने धुनाई कर दी. पिपरवार थाना क्षेत्र के बचरा निवासी प्रदीप दुबे खलारी डीएसपी कार्यालय में पदस्थापित है.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार की दोपहर नशे में धुत प्रदीप दुबे अपने साथी संजीत सिंह तथा इकबाल सिंह के साथ मानकी एक नंबर बस्ती पहुंचा और अशोक घासी के घर में बिना पूछे घुस गया. घर में अशोक घासी की बेटी सो रही थी. विरोध के बाद वह बाहर निकल गया. दुबे के इस व्यवहार से नाराज आसपास के लोगों ने दोनों को घेर लिया.
इतने में पुलिस का धौंस दिखा कर प्रदीप दुबे बस्ती के एक युवक को खींच कर अपने साथ लाये मारुति वैन की ओर ले जाने लगा. दुबे को ऐसा करता देख बस्ती के लोग व महिलाएं उग्र हो गयीं और घेर कर उसकी धुनाई कर दी. पुलिस वहां पहुंच कर प्रदीप दुबे व उसके साथियों को अपने कब्जे में लेकर थाने ले आयी. समाचार लिखे जाने तक तीनों के खिलाफ कार्रवाई की सूचना नहीं मिल पायी है.