27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएसपी के ड्राइवर को ग्रामीणों ने धुना

खलारी/डकरा : झारखंड पुलिस के चालक प्रदीप दुबे तथा उसके साथी संजीत सिंह की ग्रामीणों ने धुनाई कर दी. पिपरवार थाना क्षेत्र के बचरा निवासी प्रदीप दुबे खलारी डीएसपी कार्यालय में पदस्थापित है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार की दोपहर नशे में धुत प्रदीप दुबे अपने साथी संजीत सिंह तथा इकबाल […]

खलारी/डकरा : झारखंड पुलिस के चालक प्रदीप दुबे तथा उसके साथी संजीत सिंह की ग्रामीणों ने धुनाई कर दी. पिपरवार थाना क्षेत्र के बचरा निवासी प्रदीप दुबे खलारी डीएसपी कार्यालय में पदस्थापित है.

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार की दोपहर नशे में धुत प्रदीप दुबे अपने साथी संजीत सिंह तथा इकबाल सिंह के साथ मानकी एक नंबर बस्ती पहुंचा और अशोक घासी के घर में बिना पूछे घुस गया. घर में अशोक घासी की बेटी सो रही थी. विरोध के बाद वह बाहर निकल गया. दुबे के इस व्यवहार से नाराज आसपास के लोगों ने दोनों को घेर लिया.

इतने में पुलिस का धौंस दिखा कर प्रदीप दुबे बस्ती के एक युवक को खींच कर अपने साथ लाये मारुति वैन की ओर ले जाने लगा. दुबे को ऐसा करता देख बस्ती के लोग व महिलाएं उग्र हो गयीं और घेर कर उसकी धुनाई कर दी. पुलिस वहां पहुंच कर प्रदीप दुबे व उसके साथियों को अपने कब्जे में लेकर थाने ले आयी. समाचार लिखे जाने तक तीनों के खिलाफ कार्रवाई की सूचना नहीं मिल पायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें