23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीण संस्कृति व परंपरा ही हमारी पहचान है, इसे नहीं छोड़ना चाहिए

तोरपा : सरना धर्म आदि धर्म है. इसकी संस्कृति व परंपरा महान है. हमारी संस्कृति व पंरपरा ही हमारी पहचान है. इसे किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ें. अगर हम अपनी परंपरा व संस्कृति को छोड़ देंगे तो हमारी पहचान समाप्त हो जायेगी. यह बातें पूर्व विधायक कोचे मुंडा ने तपकारा स्थित तुबीटोली में आयोजित […]

तोरपा : सरना धर्म आदि धर्म है. इसकी संस्कृति व परंपरा महान है. हमारी संस्कृति व पंरपरा ही हमारी पहचान है. इसे किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ें. अगर हम अपनी परंपरा व संस्कृति को छोड़ देंगे तो हमारी पहचान समाप्त हो जायेगी. यह बातें पूर्व विधायक कोचे मुंडा ने तपकारा स्थित तुबीटोली में आयोजित अखिल भारतीय सरना समाज के सामाजिक सम्मेलन में कही. उन्होंने कहा कि अपना धर्म छोड़ने से पहले एक बार गंभीर होकर जरूर सोचें. जो प्रकृति के साथ चलता है, वहीं धर्म है.

सरना धर्म प्रकृति से जुड़ा है. इसके पूर्व कोचे मुंडा, अखिल भारतीय सरना समाज के संरक्षक जेठा नाग, भीम सिंह मुंडा, सनिका मुंडा आदि सरना समाज के पदधारियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर सम्मेलन का उद्घाटन किया गया. सम्मेलन में समाज को और मजबूत बनाने तथा समाज में व्याप्त समस्याओं को मिल कर दूर करने का संकल्प लिया गया. सम्मेलन की अध्यक्षता सनिका पाहन ने की.

मैट्रिक जिला टॉपर किये गये सम्मानित
सरना समाज के सम्मेलन में मैट्रिक की परीक्षा में खूंटी जिला टॉपर रहे दाउद डहंगा को शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया. वह एसएस उच्च विद्यालय तपकारा का छात्र था. वह पश्चिमी सिंहभूम के लुपंगकेल गांव का रहनेवाला है. तपकारा में किराये के मकान में रह कर पढ़ाई कर रहा था. सरना समाज के लोगों ने उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
सम्मेलन में उपस्थित लोग
सम्मेलन में रेड़ा मुंडा, छोटराय मुंडा, गंदौरी गुड़िया, दुलार मुंडा, निखिल कंडुलना, रंजीत मुंडा, मरसल मुंडा, सोमा मुंडा, घासीराय मुंडा, फागुनी होरो, सुखराम गुड़िया, मंगरा मुंडा, चुडरू पाहन, जवरा गुड़िया, लुतडू मुंडा, जीतू पाहन, चोंगे मुंडा, लाका मुंडा, कुसिया मुंडा, जयराम गुड़िया उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें