डकरा : चुरी मध्य पंचायत के सबसे बड़ी आबादी मोहननगर के लोगों को इस गर्मी में पेयजल के लिए भटकना पड़ रहा है. इनकी सुध न तो सीसीएल प्रबंधन ले रहा है और न ही राज्य सरकार. लोग अब सड़क पर उतरने की तैयारी कर रहे हैं. चुरी मध्य पंचायत की मुखिया मानसी देवी ने बताया कि एक वर्ष पूर्व 20 सूत्री की बैठक में उन्होंने बुकबुका वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का पानी पांच पंचायत को देने का सुझाव दिया था. इसके बाद भी चुरी दक्षिण का कुछ भाग और चुरी मध्य को छोड़ दिया गया है.
बैठक में ही सीओ ने जब विभाग के जेइ रमेश प्रसाद से पूछताछ की तब उन्होंने कहा कि उसका सर्वे नहीं हुआ है. इसके बाद सर्वे करा कर सभी जगह पाइप लाइन बिछा कर पानी देने का निर्णय लिया गया था. इसके एक साल बाद भी कुछ नहीं हुआ. फिलहाल यहां के लोग आसपास के नदी, नाले व तालाब पर पानी के लिए निर्भर हैं. विभाग का पक्ष जानने के लिए रमेश प्रसाद को जब फोन किया गया तब उनका फोन बंद मिला.