23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिविर में िजले के सैकड़ों लोग सरकारी लाभ के लिए जुटे

शिविर में दिव्यांगों को डीसी ने दी ट्राइसाइकिल खूंटी : दिव्यांग, वृद्धा और विधवा पेंशन का लाभ देने के उद्देश्य से सोमवार को समाहरणालय भवन में पेंशन शिविर का आयोजन किया गया़ शिविर में जिले के विभिन्न गांवों से आये दिव्यांग, वृद्ध और विधवाओं को पेंशन देने के लिए आवेदन लिये गये. दिव्यांगों के जांच […]

शिविर में दिव्यांगों को डीसी ने दी ट्राइसाइकिल

खूंटी : दिव्यांग, वृद्धा और विधवा पेंशन का लाभ देने के उद्देश्य से सोमवार को समाहरणालय भवन में पेंशन शिविर का आयोजन किया गया़ शिविर में जिले के विभिन्न गांवों से आये दिव्यांग, वृद्ध और विधवाओं को पेंशन देने के लिए आवेदन लिये गये.
दिव्यांगों के जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग ने स्टॉल लगाया. जहां दिव्यांगता प्रमाण पत्र के लिए आवेदन लिया गया और जांच की गयी. शिविर में बैंक खाता खोलने के लिए भी आवेदन लिया गया़ शिविर में डीसी सूरज कुमार ने एक-एक कर आवेदकों से मुलाकात की़ उनकी समस्याओं को जाना और उन्हें जल्द-से-जल्द पूरा करने का निर्देश दिया़ उन्होंने शिविर में ही कई दिव्यांगों को ट्राइसाइकिल प्रदान किया़ जिन लोगों को नहीं दिया जा सका, उनके नाम दर्ज कर किये गये हैं. डीसी ने कहा कि जिला प्रशासन ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ देने की कोशिश कर रहा है़ उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ग्रामीणों की सेवा के लिए है़
शिविर में जिले के सुदूरवर्ती गांवों से लोग आये थे़ जिसमें पत्थलगड़ीवाले गांवों के ग्रामीण भी थे़ सर्वोदय दिव्यांग समिति के अध्यक्ष लाल मोहन यादव ने कहा कि समिति काफी समय से ऐसे शिविर की मांग की रही थी़ जिला प्रशासन की पहल से सैकड़ों ग्रामीणों को इसका लाभ मिलेगा़ मौके पर एनडीसी राकेश कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सुरजीत सिंह, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सुषमा नीलम सोरेंग सहित अन्य उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें