केडीएच खदान के विस्तारीकरण से जलस्तर काफी नीचे चला गया है पहले का डीप बोर भी हुआ बेकार
Advertisement
खाना बनाने व पीने के लिए खरीदना पड़ रहा है पानी
केडीएच खदान के विस्तारीकरण से जलस्तर काफी नीचे चला गया है पहले का डीप बोर भी हुआ बेकार खलारी : करकट्टा-विश्रामपुर कॉलोनी में पानी की समस्या बरकरार है. केडीएच खदान के करकट्टा-विश्रामपुर कॉलोनी की ओर विस्तारीकरण के बाद से इस कॉलोनी में पानी की समस्या उत्पन्न हुई है. पूर्व में सबस्टेशन के निकट एक डीप […]
खलारी : करकट्टा-विश्रामपुर कॉलोनी में पानी की समस्या बरकरार है. केडीएच खदान के करकट्टा-विश्रामपुर कॉलोनी की ओर विस्तारीकरण के बाद से इस कॉलोनी में पानी की समस्या उत्पन्न हुई है. पूर्व में सबस्टेशन के निकट एक डीप बोर था जिससे मोटर पंप द्वारा पानी एक टंकी में भरा जाता था और यहीं से कॉलोनी के लोगों को पीने का पानी मिलता था. लेकिन खदान के विस्तारीकरण से जमीन का जलस्तर काफी नीचे चला गया और डीप बोर बेकार हो गया. जून 2017 में एनके एरिया के तत्कालीन महाप्रबंधक केके मिश्रा ने यहां के हालात का जायजा लिया था. उन्होंने साथ आये एसओ (सी) को निर्देश दिया था कि जल्द कोई वैकल्पिक व्यवस्था करें. बताया जा रहा है कि हाल ही में करकट्टा-विश्रामपुर में एक डीप बोर के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है.
ठेकेदार को कार्य आवंटित भी हो गया है, लेकिन अब तक बोर नहीं किया गया है. इधर, गर्मी में पानी की खपत भी बढ़ गयी है. स्थिति यह है कि लोग खाना पकाने और पीने के लिए डेढ़ रुपये लीटर पानी खरीद रहे हैं. जो सक्षम नहीं हैं वे दो-दो किमी दूर से पीने का पानी ढो रहे हैं. ग्रामीणों ने सीसीएल प्रबंधन से गुहार लगायी है कि इसे अतिआवश्यक कार्य की श्रेणी में रखते हुए ठेकेदार को जल्द बोर करने का निर्देश दिया जाये.
प्रखंड कार्यालय में पेयजल की सुविधा तक नहीं : प्रखंड क्षेत्र में पीने के पानी की जिम्मेवारी रखनेवाले खलारी प्रखंड कार्यालय में आमजन के लिए पेयजल की व्यवस्था नहीं है. हाल यह है कि प्रखंड व अंचलकर्मी अपने साथ पीने का पानी लेकर ड्यूटी पर आते हैं. परिसर में एक डीप बोर है, लेकिन इसका पानी पीने योग्य नहीं है. पेयजल के लिए प्रखंड कार्यालय में बीते वर्ष ही एक वाटर प्यूरिफायर कम चीलर मशीन लगायी गयी थी. लेकिन यह खराब पड़ी है. दूर दराज के ग्रामीण प्रखंड व अंचल में अपना काम कराने आते हैं
व गर्मी में प्यास लगने पर बाहर होटल, ढाबे में पानी तलाशते फिरते हैं. पेयजल स्वच्छता विभाग द्वारा लगाये गये फिल्टर प्लांट सह जलमीनार से प्रखंड कार्यालय को पानी आपूर्ति करना था, लेकिन फिल्टर प्लांट का पानी भी प्रखंड कार्यालय नहीं पहुंच सका. इस संबंध में पूछ जाने पर प्रखंड प्रमुख सोनी तिग्गा ने कहा कि बीडीओ से बात कर जल्द ही वाटर प्यूरिफायर की मरम्मत करायी जायेगी. फिल्टर प्लांट में पानी की आपूर्ति के लिए विभागीय अभियंता से बात की गयी है. विभाग की ओर से जल्द कनेक्शन जोड़ने का आश्वासन दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement