पिपरवार : पिपरवार कोयलांचल में भीषण गर्मी पड़ रही है. बुधवार काे इस वर्ष का सबसे गर्म दिन रहा. दोपहर एक बजे यहां का तापमान 43.7 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया. पूर्वाह्न 10 बजते ही तेज धूप के कारण गर्म हवाएं चलने लगती है. 11 बजते-बजते लोग अपने काम निबटा कर घरों में कैद हो जा रहे हैं. गर्मी के कारण 11 बजे के बाद सड़कें सुनसान हो जा रही है. जरूरतमंद इक्के-दुक्के लोग ही सड़क या चौक-चौराहों पर नजर आते हैं. सबसे अधिक परेशानी छोटे स्कूली बच्चों को उठानी पड़ रही है. दोपहर 12 बजे के बाद स्कूल से छुट्टी होने के कारण उन्हें घर आने में परेशानी हो रही है. खदान व ट्रांसपोर्टिंग रोड के आसपास रहनेवाले ग्रामीणों को भी धूल-गर्द से समस्या बढ़ गयी है. तेज धूप की वजह से सड़क पर पानी छिड़काव किया जाता है जो तुरंत सूख जा रहा है.
पिपरवार में 43 के पार पारा
पिपरवार : पिपरवार कोयलांचल में भीषण गर्मी पड़ रही है. बुधवार काे इस वर्ष का सबसे गर्म दिन रहा. दोपहर एक बजे यहां का तापमान 43.7 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया. पूर्वाह्न 10 बजते ही तेज धूप के कारण गर्म हवाएं चलने लगती है. 11 बजते-बजते लोग अपने काम निबटा कर घरों में कैद हो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement