27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कॉर्पियो व हाइवा में टक्कर, चार घायल

खूंटी : खूंटी-तोरपा रोड में पेलौल के समीप गुरुवार को एक सड़क दुर्घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में बिचना के छोटापांडू गांव निवासी विजय तिड़ू, सूरज लोहरा, बड़ापांडू की अर्चना तिड़ू और भूत गांव निवासी सनिका मुंडा घायल हो गये. घायलों में सनिका मुंडा की स्थिति गंभीर है़ सदर […]

खूंटी : खूंटी-तोरपा रोड में पेलौल के समीप गुरुवार को एक सड़क दुर्घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में बिचना के छोटापांडू गांव निवासी विजय तिड़ू, सूरज लोहरा, बड़ापांडू की अर्चना तिड़ू और भूत गांव निवासी सनिका मुंडा घायल हो गये. घायलों में सनिका मुंडा की स्थिति गंभीर है़ सदर अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया गया़

अन्य का सदर अस्पताल में ही इलाज किया जा रहा है़ दुर्घटना के संबंध में घायलों ने बताया कि वे स्काॅर्पियो (जेएच05एम7066) से किसी काम से खूंटी आये थे़ छोटापांडू वापस लौटने के क्रम में पेलौल के समीप सामने से आ रहे हाइवा ट्रक (जेएच01 बी डब्ल्यू 8583) ने उन्हें टक्कर मार दी़ जिसमें स्काॅर्पियो में सवार चारों घायल हो गये. दोनों वाहनों की टक्कर इतनी जोरदार थी कि सनिका मुंडा स्काॅर्पियों में काफी देर तक फंसा रहा. ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद डैशबोर्ड को तोड़ कर उसे बाहर निकाला. उसका एक पैर टूट गया है. जानकारी के अनुसार स्काॅर्पियो छोटापांडू गांव निवासी विजय तिड़ू की है और वे खुद कार चला रहे थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें