वारदात. हुलसु से लौट रहे थे, अपराधियों ने मारी गोली
Advertisement
टिंबर व्यवसायी की हत्या
वारदात. हुलसु से लौट रहे थे, अपराधियों ने मारी गोली घटना को लेकर गोविंदपुर में दुकान व हाट-बाजार बंद रहा कर्रा/लापुंग : थाना क्षेत्र के गोविंदपुर ग्राम निवासी कैलाश प्रसाद सोनी (55) की शनिवार को अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. कैलाश हुलसु ग्राम जाने की बात कह सुबह 10 बजे घर से […]
घटना को लेकर गोविंदपुर में दुकान व हाट-बाजार बंद रहा
कर्रा/लापुंग : थाना क्षेत्र के गोविंदपुर ग्राम निवासी कैलाश प्रसाद सोनी (55) की शनिवार को अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. कैलाश हुलसु ग्राम जाने की बात कह सुबह 10 बजे घर से निकले थे. लौटने के क्रम में उलगडा ग्राम की पुलिया के पास घात लगाये दो लोगों ने हाथ देकर उनकी बाइक रोकी. इसी दौरान पुलिया में छिपे दो लोग बाहर निकले व कैलाश के सीने व बाएं हाथ में गोली मार दी. घटना के बाद अपराधी फतेपुर की ओर भाग निकले. घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. मृतक के परिजनों के अनुसार लापुंग थाना में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. कैलाश प्रसाद सोनी पांच भाई में सबसे छोटे थे. सभी टिंबर का व्यवसाय करते हैं.
शव के साथ ढाई घंटे सड़क जाम रखा : हत्या के विरोध में ग्रामीणों ने दोपहर एक बजे से साढ़े तीन बजे तक फतेपुर मोड़ से कामडारा जानेवाली सड़क को उलगडा ग्राम के पास जाम रखा. ग्रामीण घटनास्थल पर एसपी को बुलाने व लापुंग थाना व फतेपुर पिकेट के पुलिस कर्मियों को हटाने की मांग कर रहे थे. बाद में तोरपा एसडीपीअो नाजिर अख्तर के समझाने पर ग्रामीण शव उठा कर लापुंग थाना गये. जहां ग्रामीण एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग पहुंचे हुए थे. घटनास्थल पर स्थिति को नियंत्रित करने में बेड़ो डीएसपी संजय कुमार, लापुंग एसआइ, कर्रा थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता व सशस्त्र बल के जवानों ने सहयोग दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement