Advertisement
सीआइएसएफ जवान पर रेल इंजन में घुस कर लोको पायलट को पीटने का आरोप
खलारी : केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवान ने रेल इंजन कोरिडोर में घुस कर लोको पायलट और सहायक लोको पायलट के साथ मारपीट की. घटना बुधवार अपराह्न 2.30 बजे की है. पीड़ित लोको पायलटों ने बताया कि करीब 2.15 बजे आरसीएम राय साइडिंग से कोयला लदा मालगाड़ी खींचते हुए दो इंजन आ रहे थे. […]
खलारी : केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवान ने रेल इंजन कोरिडोर में घुस कर लोको पायलट और सहायक लोको पायलट के साथ मारपीट की. घटना बुधवार अपराह्न 2.30 बजे की है. पीड़ित लोको पायलटों ने बताया कि करीब 2.15 बजे आरसीएम राय साइडिंग से कोयला लदा मालगाड़ी खींचते हुए दो इंजन आ रहे थे. आगे के इंजन को लोको पायलट मनीष कुणाल तथा सहायक लोको पायलट एमके मीना चला रहे थे.
वहीं ठीक इस इंजन के पीछे लगे दूसरे इंजन को लोको पायलट रवि शंकर तथा सहायक लोको पायलट प्रशांत कुमार चला रहे थे. बताया कि मालगाड़ी केडी ओल्ड साइडिंग से आगे बढ़ी ही थी कि वहां लगा होम सिग्नल अचानक लाल हो गया. सिग्नल लाल देखते ही मालगाड़ी को रोकने के लिए ब्रेक लगाया गया, लेकिन तब तक मालगाड़ी का एक-दो डिब्बा सिग्नल के आगे निकल चुका था. मालगाड़ी वहां रूक गयी.
इतने में केडी ओल्ड साइडिंग में ड्यूटी कर रहा सीआइएसएफ का एक जवान आगे लगे इंजन के समीप आया और पत्थर उठा कर पायलट पर चला दिया. पायलट का दरवाजा बंद रहने के कारण पत्थर दरवाजे से टकरा गया. इसके बाद जवान पीछे वाले इंजन की ओर बढ़ गया. लोको पायलट मनीष कुणाल ने बताया कि सिग्नल हरा होने पर उन्होंने मालगाड़ी खींचनी चाही, लेकिन पाया कि पीछे का इंजन धकेलने का काम नहीं कर रहा है. इस बात की जानकारी उन्होंने खलारी स्टेशन को दी. इसी बीच देखा कि पीछे के इंजन के पायलट रवि शंकर और प्रशांत कुमार अपना इंजन छोड़ उनके इंजन में आ गये. इतने में जवान वहां भी पहुंच गया और डंडे से पायलटों को मारने की कोशिश की. पायलट इंजन कोरिडोर में घुस गये, लेकिन जवान ने वहां पायलटों को डंडे से पीटा. उसने गालियां भी दी.
इतने में केडी ओल्ड साइडिंग की ओर से छह-सात सीआइएसएफ जवान भी इंजन की ओर आने लगे. बचने के लिए वे सहायक पायलट के साथ आगे के इंजन में चले गये. इधर सूचना मिलते ही खलारी स्टेशन अधीक्षक उमेश कुमार ने घटना की सूचना खलारी पुलिस को दी और स्वयं आरपीएफ के प्रधान आरक्षी केके सिंह को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे. वहां बीच बचाव किया और मालगाड़ी लेकर स्टेशन आये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement