Advertisement
शव के साथ सड़क जाम किया
सीआरपीएफ की बख्तरबंद गाड़ी से हुई थी छात्र अंकित की मौत खूंटी : खूंटी बाजारटांड़ में एक वाहन की चपेट में आने से बुधवार को मारे गये अंकित बाबा के शव का पोस्टमार्टम गुरुवार को सदर अस्पताल में किया गया. पोस्टमार्टम के बाद परिजन एवं ग्रामीण घटनास्थल स्थित खूंटी-मुरहू मुख्य पथ पर शव को रखकर […]
सीआरपीएफ की बख्तरबंद गाड़ी से हुई थी छात्र अंकित की मौत
खूंटी : खूंटी बाजारटांड़ में एक वाहन की चपेट में आने से बुधवार को मारे गये अंकित बाबा के शव का पोस्टमार्टम गुरुवार को सदर अस्पताल में किया गया. पोस्टमार्टम के बाद परिजन एवं ग्रामीण घटनास्थल स्थित खूंटी-मुरहू मुख्य पथ पर शव को रखकर सड़क जाम कर दिया. परिजन व ग्रामीणों ने सीआरपीएफ के बख्तरबंद गाड़ी से अंकित बाबा की मौत पर पुलिस वाहन समेत चालक को अविलंब गिरफ्तार करने व मृतक की मां को सरकारी नौकरी देने की मांग पर अड़े हुए थे.
सड़क जाम की सूचना मिलते ही प्रोबेशनर डीएसपी आशुतोष कुमार सत्यम, अनि भगवान प्रसाद पुलिस बल के साथ पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि घटना में शामिल वाहन एवं चालक को गिरफ्तार शीघ्र किया जायेगा.
सरकारी नौकरी देने के बाबत कहा पीड़िता अनुराहित बाबा लिखित आवेदन उच्चाधिकारियों के नाम से दें. हम आवेदन को अग्रसारित कर यथासंभव सहायता करेंगे. झाविमो जिलाध्यक्ष दिलीप मिश्र, झापा जिला महासचिव योगेश वर्मा, आदिवासी छात्र संघ के दुबराज सिंह मुंडा, झामुमो के समीर तोपनो ने भी ग्रामीणों को समझाया. पुलिस के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम समाप्त कर दिया. करीब एक घंटा तक सड़क जाम रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement