खनन क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया गया
खूंटी : उपनिदेशक खनन विभाग रांची बद्री प्रसाद एवं सहायक जिला खनन पदाधिकारी खूंटी इंद्रदेव बैठा के नेतृत्व में शुक्रवार से सीएसआर के तहत चलागी, डुगडुगिया, कनाडीह व समीप के पत्थर खनन क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया गया. इसके तहत खनन क्षेत्रों में पानी का छिड़काव, पौधरोपण, स्वच्छता के बाबत पंपलेट सहित गरीबों के बीच कंबल वितरण किया गया.
बद्री प्रसाद ने कहा कि स्वच्छता जीवन का अंग है. लोग घर व आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ रखे. पर्यावरण की सुरक्षा भी करें. मौके पर अधिकारियों ने पौधरोपण भी किया.
अभियान 31 दिसंबर तक चलेगा. जिन क्षेत्रों में अभियान चला उनमें दिशा स्टोन माइंस, शारदा स्टोन माइंस, अंजु देवी स्टोन एंड माइंस, सोमा मुंडा स्टोन एंड माइंस, संतोष संगा स्टोन एंड माइंस शामिल है. मौके पर प्रवीण जैन, नितेश शारदा, अंजु देवी, सोमा मुंडा,
संतोष संगा, राकेश सोनी, आनंद भेंगरा मौजूद थे.