23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएलएफआइ के दो उग्रवादी गिरफ्तार, हथियार बरामद

खूंटी : पुलिस ने मुरहू के पंगुरा जंगल में रविवार तड़के पंगुरा पहाड़ पर पीएलएफआइ के एरिया कमांडर प्रभुसहाय बोदरा के अस्थायी कैंप को तबाह करते हुए गिरोह के दो उग्रवादी माटा बाहंदा(गोइलकेरा पश्चिम सिंहभूम) सहित एक महिला उग्रवादी इलिसबा हस्सा पूर्ति (बीरडीह मुरहू) को गिरफ्तार किया है. साथ ही तलाशी में कैंप से पुलिस […]

खूंटी : पुलिस ने मुरहू के पंगुरा जंगल में रविवार तड़के पंगुरा पहाड़ पर पीएलएफआइ के एरिया कमांडर प्रभुसहाय बोदरा के अस्थायी कैंप को तबाह करते हुए गिरोह के दो उग्रवादी माटा बाहंदा(गोइलकेरा पश्चिम सिंहभूम) सहित एक महिला उग्रवादी इलिसबा हस्सा पूर्ति (बीरडीह मुरहू) को गिरफ्तार किया है.
साथ ही तलाशी में कैंप से पुलिस को तीन डीबीबीएल बंदूक, एक नाइन एमएम पिस्टल, 12 बोर के चार कारतूस एवं 21 खोखा, एक वॉकी टॉकी, पीएलएफआइ का लेटरपैड, परचा, चार पिट्ठू, पांच कॉम्बेट वर्दी, दो बिंडोलिया, तीन कंबल, तीन बेडशीट व दैनिक उपयोग के सामान बरामद हुए हैं.
फिर बच निकला प्रभुसहाय : पुलिस कप्तान अश्विनी कुमार सिन्हा को सूचना मिली थी कि प्रभुसहाय बोदरा गिरोह के सदस्यों के साथ पंगुरा के आसपास के जंगल में अस्थायी कैंप बनाकर छिपा हुआ है.
उसे दबोचने के लिए एसपी ने टीम का गठन किया, जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक अभियान अनुराग राज, एसडीपीओ रणवीर सिंह, एसएसबी 26(डी) बटालियन के सहायक समादेष्टा विकास कुमार, प्रोबेशनर डीएसपी वरुण रजक, निरीक्षक रणधीर कुमार, खूंटी थानेदार अहमद अलि, मुरहू थानेदार अरुण कुमार दुबे, पुअनि रमेश मुर्मू, सअनि कमलेश चौधरी को शामिल किया गया. इसके बाद रविवार की अलसुबह टीम ने जिला पुलिस बल, एसएसबी एवं जैप पुलिस के साथ जंगल में घेराबंदी की. पुलिस को देख प्रभु सहाय बोदरा सहित अन्य उग्रवादी भाग निकले. हालांकि पुलिस ने दो उग्रवादी माटा बाहंदा एवं इलिसबा हस्सा पूर्ति को खदेड़ कर दबोच लिया.
दीतनाग की प्रेमिका है इलिसबा : एसपी के मुताबिक पकड़ी गयी महिला उग्रवादी इलिसबा हस्सा पूर्ति उग्रवादी दीतनाग की प्रेमिका है. एसपी के मुताबिक भाग निकले उग्रवादियों में एरिया कमांडर प्रभुसहाय बोदरा के अलावा अजय पूर्ति, बिरसा भेंगरा, नियल सांडी पूर्ति, चोयता पाहन, दीपनाग, शनिका, बीरा आदि शामिल हैं. जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.
भैयाराम मुंडा की हत्या में शामिल : एसपी के मुताबिक दोनों उग्रवादियों ने पुलिस को बताया कि प्रभुसहाय बोदरा के नेतृत्व में वे लाेग गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ एक दिसंबर को बगमा गांव पहुंचे और भाजपा नेता भैयाराम मुंडा की गोली मार कर हत्या कर दी थी. हत्या में उक्त बरामद बंदूकों का इस्तेमाल किया गया था.
पुलिस दल किये जायेंगे पुरस्कृत : मुरहू के पंगुरा में पीएलएफआइ के एरिया कमांडर प्रभुसहाय बोदरा के अस्थायी कैंप को नष्ट करने व दो उग्रवादियों
की गिरफ्तारी सहित हथियार बरामदगी को लेकर एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने पुरस्कार की घोषणा की है. छापेमारी दल में शामिल सभी अधिकारियों एवं पुलिस बल को जल्द ही प्रशस्ति पत्र एवं नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा. यह जानकारी एसडीपीओ रणवीर सिंह ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें