21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुस्तकें सबसे अच्छी दोस्त

खूंटी : पुस्तकें सबसे अच्छी दोस्त होती हैं. हर व्यक्ति के अंदर एक असीम ताकत होती है. उसे पहचानने की जरूरत है. पुस्तकों के माध्यम से ताकत को सही दिशा दी जा सकती है. जो अपने जीवन में अनुभव से लाभ नहीं उठा पाते हैं, वे पुस्तकों के माध्यम से अपने जीवन को नयी दिशा […]

खूंटी : पुस्तकें सबसे अच्छी दोस्त होती हैं. हर व्यक्ति के अंदर एक असीम ताकत होती है. उसे पहचानने की जरूरत है. पुस्तकों के माध्यम से ताकत को सही दिशा दी जा सकती है. जो अपने जीवन में अनुभव से लाभ नहीं उठा पाते हैं, वे पुस्तकों के माध्यम से अपने जीवन को नयी दिशा दे सकते हैं.

यह बातें उपायुक्त मनीष रंजन ने कही. वे शुक्रवार को कचहरी मैदान में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद खूंटी द्वारा आयोजित चार दिवसीय पुस्तक मेला के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे. उपायुक्त ने कहा कि एंथनी रॉबिंस 17 साल की उम्र में 10वीं में फेल हुए. एक दिन वे पुस्तक मेला में गये, जो उनके जीवन का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ. उन्होंने प्रतिदिन एक पुस्तक का अध्ययन शुरू किया. पांच वर्ष के बाद 22 वर्ष की आयु में वे फॉर्चून सहित सात कंपनी के मालिक बन गये. उन्होंने विद्यार्थियों सेे कहा कि आप दोस्त तो बहुत बनाते हैं, लेकिन सच्चा दोस्त पुस्तकें ही हो सकती हैं.

उन्होंने पुस्तक प्रेमियों से इस मेलेे का लाभ उठाने की अपील की. उपायुक्त ने पुस्तक मेले में लगे स्टॉलों का निरीक्षण भी किया. मौके पर अपर समाहर्ता रंजीत लाल, एसडीओ प्रणव कुमार पाल, जिला शिक्षा पदाधिकारी भलेरियन तिर्की, एनडीसी राकेश कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक एससी घोष, मुखिया सुशील संगा आदि मौजूद थे.

इन प्रकाशन की पुस्तकें उपलब्ध है : कौटिल्य बुक्स, राजकमल प्रकाशन, केनेन मीडिया, मेधा बुक्स, प्रखर प्रकाशन, जेवियस पब्लिकेशन, नयी किताब, राजबुक्स कंपनी, संजय प्रकाशन, मायांतर प्रकाशन (सभी दिल्ली), ए आर पब्लिकेशन सहित बनारस की भारतीय प्रकाशन शामिल है. बताया गया कि विद्यार्थियों को पुस्तकों की खरीद पर 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें