उक्त बातें एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने गुरुवार को चेंबर ऑफ कॉमर्स व शहर के व्यवसायियों के साथ पुलिस मुख्यालय सभागार में आयोजित बैठक में कही. उन्होंने कहा कि व्यवसायी बेधड़क अपनी दुकानों को चाहे तो देर रात तक खुला रखें. सुरक्षा में कोई कमी नहीं होने दी जायेगी. एसपी ने व्यवसायियों के समक्ष उत्पन्न समस्याओं सहित बहाल की जानेवाली व्यवस्था की जानकारी ली.
उन्होंने सुरक्षा के मद्देनजर शहर के मुख्य पथ व मुहल्लेे सहित प्रतिष्ठानों में संबंधित व्यवसायियों एवं लोगों से सीसीटीवी कैमरा लगाने की अपील की. बैठक में चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष बिनोद जायसवाल, सचिव ज्योति सिंह, दिलीप शाह ने स्कूलों के छुट्टी के वक्त शहर के मेन रोड सहित अन्य प्रमुख पथों पर ट्रैफिक की समस्या से अवगत कराया. एसपी ने जल्द सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया. कहा कि पुलिस की गश्ती को ओर सुदृढ़ किया जायेगा. फिर भी कोई अपराधी या संगठन रंगदारी आदि की मांग करता है तो वे पुलिस को अविलंब सूचना दें. सूचना मिलते ही पुलिस 10 से 15 मिनट पर पहुंचेगी. बैठक में एसडीपीओ रणवीर सिंह, पुलिस निरीक्षक अमिताभ राय, थानेदार अहमद अलि सहित चैंबर ऑफ कॉमर्स से पदधारी व क्षेत्र के काफी संख्या में व्यवसायी मौजूद थे.