खूंटी: सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस पर मंगलवार को सुबह आठ बजे के करीब रन फॉर यूनिटी का आयोजन होगा. अपराह्न में जिला पुलिस प्रशासन मार्च पास्ट करेगा. सोमवार को एसडीपीओ रणवीर सिंह, मुख्यालय डीएसपी विकास आनंद लागुरी, प्रोबेशनर डीएसपी आशुतोष कुमार सत्यम एवं वरुण रजक के नेतृत्व में रन फॉर यूनिटी के […]
खूंटी: सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस पर मंगलवार को सुबह आठ बजे के करीब रन फॉर यूनिटी का आयोजन होगा. अपराह्न में जिला पुलिस प्रशासन मार्च पास्ट करेगा. सोमवार को एसडीपीओ रणवीर सिंह, मुख्यालय डीएसपी विकास आनंद लागुरी, प्रोबेशनर डीएसपी आशुतोष कुमार सत्यम एवं वरुण रजक के नेतृत्व में रन फॉर यूनिटी के दिन होनेवाले मार्च पास्ट का तीन दिवसीय रिहर्सल का सोमवार को समापन हुआ.
रिहर्सल के अंतिम दिन शाम पांच बजे मेन रोड में जिला पुलिस प्रशासन के द्वारा बनाये गये स्टेज पर डीएवी खूंटी के बैंड की धुन पर एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा को पुलिस बल के जवानों मार्च पास्ट कर सलामी दी.
दंगा निरोधी दस्ता ने दंगा से निबटने के लिए डेमो का प्रदर्शन किया. इस दौरान लाठी चार्ज, अश्रु गैस एवं काल्पनिक दंगाइयों पर गोली चलायी गयी. डेमो के दौरान एक यात्री बस खड़ी थी. पुलिस बलों ने ज्योंही मोरचा लिया. पटाखे फूटी, चालक को लगा की ऑरिजनल में गोली चल रही है और बस को वह तेजी से आगे भगा ले गया.