खूंटी: एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा, एसडीओ प्रणव कुमार पाल व एसडीपीओ रणवीर सिंह ने क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ शहर के सभी छठ घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों का दल तजना नदी, साहू तालाब, चौधरी तालाब, राजा तालाब, नया तालाब आदि प्रमुख छठ घाट का निरीक्षण किया. सभी छठ घाटों में सफाई की मुक्कमल व्यवस्था को देख अधिकारी खुश हुए.
तजना नदी छठ घाट का मुख्य पथ से पहुंच पथ को दुरूस्त करने एवं सड़क के किनारे की झाड़ियों को काटने का निर्देश अधिकारियों ने नगर पंचायत के कर्मियों को दिया. सभी प्रमुख छठ घाट पर बिजली की व्यवस्था करने को कहा गया. सुरक्षा के बाबत एसडीओ व एसडीपीओ ने बताया कि सभी छठ घाटों पर 25-25 लाठीधारी दस्ता, तैराक, एक सबइंस्पेक्टर व पुलिस बल सहित दंडाधिकारियों की तैनाती की जायेगी. निरीक्षण के मौके पर थाना प्रभारी अहमद अलि, महिला थाना प्रभारी मीरा सिंह, चेंबर ऑफ कॉमर्स के जिलाध्यक्ष बिनोद जायसवाल, प्रियांक भगत, प्रशांत भगत, उपप्रमुख जितेंद्र कश्यप, शुभम कुमार, लायंस क्लब के जिलाध्यक्ष मुकेश जायसवाल आदि मौजूद थे.
जिला पुलिस प्रशासन सफाई करेगा
जिला पुलिस प्रशासन छठ को लेकर 25 अक्तूबर को बाजार टांड़ से लेकर मेन रोड सहित छठ घाटों की सफाई करेगा. एसपी ने आम जनता से भी स्वच्छता अभियान में शामिल होने की अपील की है.