Advertisement
अस्पताल में एंटीरैबिज इंजेक्शन नहीं, लोगों ने किया हंगामा
मोहननगर कॉलोनी के 12 लोगों को कुत्ते ने काटा महाप्रबंधक के आदेश पर खरीदा गया एंटीरेबिज इंजेक्शन डकरा : मोहननगर कॉलोनी में रविवार की सुबह एक कुत्ते ने 12 लोगों को काट कर घायल कर दिया. घायलों में महिला और बच्चे भी शामिल हैं. कॉलोनी के कमोदा देवी, अब्राहम कुजूर, करम रविदास, विक्की चौहान, रौशन […]
मोहननगर कॉलोनी के 12 लोगों को कुत्ते ने काटा
महाप्रबंधक के आदेश पर खरीदा गया एंटीरेबिज इंजेक्शन
डकरा : मोहननगर कॉलोनी में रविवार की सुबह एक कुत्ते ने 12 लोगों को काट कर घायल कर दिया. घायलों में महिला और बच्चे भी शामिल हैं. कॉलोनी के कमोदा देवी, अब्राहम कुजूर, करम रविदास, विक्की चौहान, रौशन कुमार, तनमनी देवी और अखबार बांटने वाले हॉकर मदन प्रसाद को कुत्ते ने काट कर घायल कर दिया. वे सभी अस्पताल पहुंचे. वहां एंटीरेबिज इंजेक्शन नहीं होने पर लोग हंगामा करने लगे.
ड्यूटी पर तैनात डॉ बीडी चौधरी ने बताया कि एंटीरेबिज इंजेक्शन खरीदारी के लिए कागजी कार्रवाई कर वित्त विभाग के कार्यालय भेज दिया गया है. मामले की जानकारी बाद में महाप्रबंधक को दी गयी. महाप्रबंधक केके मिश्रा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अस्पताल प्रमुख डॉ संजय मस्के का सभी मरीजों को एंटीरेबिज उपलब्ध कराने का आदेश दिया. इसके बाद अस्पताल के लोग स्थानीय दुकानदारों से ही दो एंटीरेबिज इंजेक्शन खरीदा और 30 का ऑर्डर दिया. कुछ मरीज मांडर और लातेहार चले गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement