19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

11वीं ऑल इंडिया सेफ्टी बोर्ड के सुझावों को लागू करने का निर्णय

पिपरवार : सीसीएल पिपरवार क्षेत्र के संगम विहार स्थित सभागार में शुक्रवार को सीसीएल सेफ्टी बोर्ड की बैठक हुई. अध्यक्षता उदय सिंह ने की. संचालन सीसीएल जीएम सेफ्टी आरके सिन्हा ने की. बैठक में माइंस सेफ्टी से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गयी. बोर्ड सदस्य के रूप में सीसीएल के विभिन्न क्षेत्रों के महाप्रबंधक […]

पिपरवार : सीसीएल पिपरवार क्षेत्र के संगम विहार स्थित सभागार में शुक्रवार को सीसीएल सेफ्टी बोर्ड की बैठक हुई. अध्यक्षता उदय सिंह ने की. संचालन सीसीएल जीएम सेफ्टी आरके सिन्हा ने की. बैठक में माइंस सेफ्टी से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गयी. बोर्ड सदस्य के रूप में सीसीएल के विभिन्न क्षेत्रों के महाप्रबंधक एवं श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए. बैठक में माइन से संबंधित कई बातों का जिक्र किया गया. आउटसोर्सिंग मजदूरों की हाजिरी बनाने के लिए पिट ऑफिस पर डी फार्म व सी फार्म का हाजिरी रजिस्टर रखने व उसी में कांट्रैक्ट वर्कर की हाजिरी बनाये जाने पर सहमति बनी.
आइएमइ (इनिशियल मेडिकल एक्जामिनेशन) व पीएमइ (प्राइमरी मेडिकल एक्जामिनेशन) पर चर्चा के दौरान सीसीएल में 12 फीसदी गिरावट की बात उजागर हुई. इस पर विशेष ध्यान देने पर सहमति बनी. सभी कांट्रैक्ट वर्कर को पहचान पत्र मुहैया कराने व बिना पहचान पत्र के किसी भी वर्कर को खनन क्षेत्र में प्रवेश की अनुमति नहीं देने पर भी सहमति बनी.
माइनिंग सुपरवाइजर को सिर्फ माइन सुरक्षा के काम में लगाने, हर पिट सेफ्टी मीटिंग में सेफ्टी बोर्ड के कम से कम एक सदस्य की मौजूदगी सुनिश्चित करने, खनन क्षेत्र में फ्लोरोसेंट जैकेट व टोपी की अनिवार्यता व स्पेयर चालकों से ट्रांस्पोर्टिंग सुपरवाइजर की ड्यूटी लेने पर भी सहमति बनी. सर्व सम्मति से 11वीं अखिल भारतीय सुरक्षा परिषद के सभी सुझावों के पालन का निर्णय लिया गया. इससे पूर्व बोर्ड के सदस्यों का पिपरवार जीएम की अगुवाई में स्वागत किया गया. फिर बोर्ड के सदस्यों ने अशोक माइन का निरीक्षण किया.पिछले दिनों परियोजना खदान क्षेत्र में हुए हादसे में एक कामगार की मौत हो गयी थी. सदस्यों ने घटनास्थल का जायजा लिया.
दिवंगत कर्मी के सम्मान में दो मिनट का मौन रखने के बाद बैठक शुरू हुई. मौके पर सीसीएल के जीएम सेफ्टी आरके सिन्हा, सीसीएलज सीएमएस, आइएसओ प्रतिनिधि, विभागाघ्यक्ष, पिपरवार जीएम बीपी सिंह, एनके जीएम केके मिश्रा, जीएम ऑपरेशन वीके शुक्ला, ढोरी जीएम श्री राव, अरगडा, बरका सयाल, कुजू, चरही, मगध आम्रपाली एरिया के जीएम, एके ओझा, मनीष मोहन, एसएन झलान, नीरज सिंह, इसी घोष, अभिमान प्रसाद, एसओपी उमेश सिंह, अशोक पीओ उमेश कुमार विद्यार्थी के अलावा श्रमिक प्रतिनिधि लखनलाल महतो, पीडी सिंह, रवींद्र नाथ सिंह, ललन सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें