Advertisement
खूंटी में घर गिरा, एक की मौत
खूंटी : मूसलाधार बारिश के कारण बुधवार की सुबह खूंटी के जन्नतनगर में एक मिट्टी के घर के ढह जाने से गृहस्वामी सलीम खां(42) की मौत हो गयी. इस घटना में सलीम की पत्नी रूबी खातून गंभीर रूप से चोटिल हुई है. जिसे बेहतर उपचार के लिए रिम्स रेफर किया गया है. उसकी बेटी साहिबा […]
खूंटी : मूसलाधार बारिश के कारण बुधवार की सुबह खूंटी के जन्नतनगर में एक मिट्टी के घर के ढह जाने से गृहस्वामी सलीम खां(42) की मौत हो गयी. इस घटना में सलीम की पत्नी रूबी खातून गंभीर रूप से चोटिल हुई है.
जिसे बेहतर उपचार के लिए रिम्स रेफर किया गया है. उसकी बेटी साहिबा को भी चोटें आयी है, जिसका इलाज सदर अस्पताल में किया गया. जानकारी के मुताबिक पेशे से सलीम खां बोरा एवं प्लास्टिक का थैला बनाने(सिलाई) करने का काम करते थे. आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. वे परिवार के साथ अपने मिट्टी के घर में सो रहे थे. सुबह 5.15 बजे के करीब घर ढह गया. जिसमें सभी दब गये. शोर सुन कर ग्रामीणों ने तीनों को मलबे से निकाल कर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. जहां चिकित्सकों ने सलीम खां को मृत घोषित कर दिया.
पत्नी रूबी खातून का पैर व हाथ में फ्रैक्चर है. सूचना मिलने पर सीओ ने घटनास्थल का मुआयना किया. शोकाकुल परिवार को शीघ्र विभागीय मुआवजा देने का आश्वासन दिया. सलीम खां के शव का पोस्टमार्टम खूंटी के सदर अस्पताल में किया गया. इधर ग्रामीणों ने गंभीर रूप से घायल पत्नी रूबी खातून का इलाज सरकारी खर्च पर करवाने व पीड़ित परिवार को शीघ्र मुआवजा देने की मांग डीसी से की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement