खूंटी : सालेहातू गांव में बीती रात उग्रवादियों ने जमकर तांडव मचाया. 6 की संख्या में आये उग्रवादियों ने गांव को घेर लिया और हथियार के बल पर तांडव किया.
देर रात 6 हथियारबंद उग्रवादियों ने एसपीओ संजय मुंडा की गोली मारकर हत्या कर दी. सूचना मिलने के बाद मुरहू थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है.