Advertisement
जनसंख्या पर नियंत्रण जरूरी
खूंटी : जिला स्वास्थ्य समिति खूंटी की ओर से आयोजित परिवार स्वास्थ्य मेला रथ को समाहरणालय परिसर से डीसी डॉ मनीष रंजन ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि भारत सरकार द्वारा विश्व जनसंख्या दिवस की जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिए दंपती संपर्क पखवारा का आयोजन 27 […]
खूंटी : जिला स्वास्थ्य समिति खूंटी की ओर से आयोजित परिवार स्वास्थ्य मेला रथ को समाहरणालय परिसर से डीसी डॉ मनीष रंजन ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि भारत सरकार द्वारा विश्व जनसंख्या दिवस की जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिए दंपती संपर्क पखवारा का आयोजन 27 जून से 10 जुलाई तक किया गया है.
जिले के प्रखंडों व गांवों में जागरूकता अभियान रथ भ्रमण करेगी. परिवार नियोजन के लिए जो भी संसाधन हैं, तरीके हैं, उससे लोगों को जागरूक किया जायेगा. इसके लिए प्रत्येक परिवार का सर्वे कराया जा रहा है. जनसंख्या स्थिरता पखवारा दिनांक 11 से 24 जुलाई 2017 तक आयोजित है. इस अवसर पर स्वास्थ्य मेला का आयोजन भी किया जायेगा.
जिसमें स्वास्थ्य केंद्रों पर सही समय पर शादी, पहले बच्चे में देरी, दो बच्चों के बीच तीन साल का अंतर तथा परिवार नियोजन सेवाएं जैसे महिला बंध्याकरण व पुरुष नसबंदी तथा अन्य स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी दी जायेगी. साथ ही परिवार नियोजन के लिए कई विकल्प भी दिये जायेंगे, जिससे दंपती अपनी इच्छानुसार परिवार नियोजन एवं स्वास्थ्य लाभ ले सके. इस अवसर पर डीडीसी मृत्युंजय वर्णवाल, एसडीओ डॉ बिनोद उरांव, सिविल सर्जन डॉ बिनोद उरांव व जिले के वरीय पदाधिकारी व सदर हॉस्पिटल के चिकित्सक उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement