23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आखिरी जुमे पर मसजिदों में नमाजियों की भीड़

खलारी : प्रखंड क्षेत्र के सभी मसजिदों में रमजान माह के अाखिरी जुमे की नमाज अता की गयी. इस अवसर पर जामा मसजिद, खलारी बाजारटांड़, हुटाप, लपरा, धमधमियां, भूतनगर, डकरा के मसजिदों में नमाजियों की भीड़ दिखी. नमाज के बाद क्षेत्र सहित राज्य व देश की खुशहाली के लिए दुआ मांगी मांगी गयी. इधर, ईद […]

खलारी : प्रखंड क्षेत्र के सभी मसजिदों में रमजान माह के अाखिरी जुमे की नमाज अता की गयी. इस अवसर पर जामा मसजिद, खलारी बाजारटांड़, हुटाप, लपरा, धमधमियां, भूतनगर, डकरा के मसजिदों में नमाजियों की भीड़ दिखी. नमाज के बाद क्षेत्र सहित राज्य व देश की खुशहाली के लिए दुआ मांगी मांगी गयी. इधर, ईद को लेकर बाजारों में रौनक बढ़ गयी है. लोग देर शाम तक खरीदारी करते देखे गये. कपड़ा व जूता-चप्पल की दुकानों में काफी भीड़ देखी जा रही है. चौक-चौराहों पर दुकानें सजी है. जहां तरह-तरह की सेवइयां, इत्र, टोपी सहित अन्य सामान उपलब्ध है.
पिपरवार. पिपरवार कोयलांचल के विभिन्न मसजिदों में शुक्रवार को रमजान माह के आखिरी जुमे की नमाज अता की गयी. बचरा, राय, पुरानी राय, न्यू मंगरदाहा, बहेरा व कल्याणपुर के मसजिद में नमाजियों की भीड़ देखी गयी. बचरा जामा मसजिद के इमाम हाफिज मुमताज ने तकरीर के दौरान अलविदा जुमे की नमाज के महत्व पर प्रकाश डाला. इसके बाद नमाजियों से क्षेत्र में शांति, तरक्की व आपसी भाईचारे की दुआ करायी.
मैक्लुस्कीगंज. कोनका स्थित मसजिद में माहे रमजान की आखिरी जुमे की नमाज डकरा से आये हाफिज इसमाइल ने अता करायी. इस दौरान विश्व शांति के लिए दुआ मांगी गयी. मौके पर हाजी शेख लतीफ, गुलाम रसूल, मो मजीद, असगर अंसारी, मुमताज अली, जहीर अंसारी, मो इमामुद्दीन, आजम खान, अफजल खान, अनवर अंसारी, मो अजीज अंसारी सहित काफी संख्या में नमाजी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें